प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मिजोरम (Mizoram) के आइजोल (Aizawl) में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य को पहली बार भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ दिया। उन्होंने बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन (Bairabi-Sairang New Railway Line) का उद्घाटन किया, जिससे आइजोल अब राष्ट्रीय रेलवे मैप पर शामिल हो गया है। इस परियोजना के साथ ही पीएम मोदी ने मिजोरम में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई बड़ी विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। यह पहल राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ाने और आर्थिक विकास को गति देने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
पूर्वोत्तर की संस्कृति के लिए पीएम मोदी बने ‘ब्रांड एंबेसडर’
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर भारत की समृद्ध संस्कृति की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, ‘चाहे देश में हो या विदेश में, मुझे पूर्वोत्तर की सुंदर संस्कृति का राजदूत बनने में खुशी होती है।’ उन्होंने ‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट समिट’ में निवेशकों से पूर्वोत्तर की अपार संभावनाओं में निवेश करने का आग्रह किया और बताया कि यह मंच क्षेत्र में बड़े निवेश और परियोजनाओं के नए रास्ते खोल रहा है।
‘वोकल फॉर लोकल’ से पूर्वोत्तर के उत्पादों को बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि इससे पूर्वोत्तर के किसानों और कारीगरों को सीधा फायदा हो रहा है। उन्होंने मिजोरम के बांस उत्पादों, ऑर्गेनिक अदरक, हल्दी और केले की विशेषता का उल्लेख किया और कहा कि ये उत्पाद अब पूरे देश में अपनी पहचान बना रहे हैं। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि सरकार लोगों की जीवनशैली और व्यापार को आसान बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
मणिपुर में 8,500 करोड़ की परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
मिजोरम दौरे के बाद पीएम मोदी का अगला पड़ाव मणिपुर है, जहां वे 8,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा पूर्वोत्तर भारत के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में बड़े बदलाव लाने की योजना है।