20 मिनट पहले बीजेपी छोड़ने वाले अशोक दोहरे को कांग्रेस ने दिया इटावा से टिकट, रामशंकर कठेरिया की बढ़ी मुश्किलें

लोकसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के नेताओं का दल-बदल जारी है. इसी कड़ी में टिकट न मिलने से नाराज इटावा से बीजेपी सांसद अशोक दोहरे ने कांग्रेस जॉइन कर ली है. दोहरे ने आज सुबह ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी. दोहरे ने 20 मिनट पहले ही बीजेपी छोड़ी थी. राहुल गांधी ने बकायदा पार्टी के चिन्ह वाला अंगवस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया था.


अशोक दोहरे टिकट कटने के चलते बीजेपी से नाराज़ चल रहे थे. बीजेपी सांसद अशोक दोहरे ने आज दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता स्वीकार की. इस दौरान कांग्रेस के महासचिव और पश्चिमी यूपी प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राहुल गांधी के साथ मौजूद थे. बीजेपी ने इटावा से अशोक दोहरे का टिकट काट दिया था.




बता दें कि अस्सी लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने अभी तक 61 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है और इनमें से पार्टी ने 12 सांसदों को टिकट देने से मना कर दिया है जबकि इनमें से दो सांसदों ने पहले ही पार्टी से किनारा कर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का दामन थाम लिया है.


आपको बता दें कि दलित सांसद सांसद अशोक दोहरे अपनी ही पार्टी की राज्य सरकार से हुए नाराज होकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर चर्चा में आए थे. खास बात ये है कि पीएम मोदी को लिखी गई उनकी चिट्ठी सार्वजनिक हो चुकी हैं.


गौरतलब है कि भाजपा ने हाल ही में दोहरे का टिकट काटकर इटावा से रामशंकर कठेरिया को उम्मीदवार बनाया था. रामशंकर कठेरिया मौजूदा वक्त में आगरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष हैं. वे मोदी सरकार में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. अशोक दोहरे के इटावा से लड़ने के बाद अब कठेरिया की राहें आसान नहीं रहीं हैं.


Also Read: 12 घंटे के भीतर ही ने कांग्रेस ने काटा अमरमणि की बेटी का टिकट, टीवी एंकर ‘सुप्रिया श्रीनेत’ को बनाया महाराजगंज से उम्मीदवार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )