आप’ नेता तरलोचन सिंह चट्ठा का बड़ा खुलासा, टीम केजरीवाल को टिकट के लिए दिए 50 लाख

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता तरलोचन सिंह चट्ठा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टीम में शामिल दुर्गेश पाठक पर टिकट के बदले रुपए लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में आप नेता ने एक स्टिंग ऑपरेशन का खुलासा करते हुए एसएसपी से शिकायत भी की है।


तरलोचन सिंह चट्ठा ने जारी किया स्टिंग ऑपरेशन

मिली जानकारी के मुताबिक, तरलोचन सिंह चट्ठा ने शिकायत में दुर्गेश पाठक, दीपक तोमर और चंदन सिंह पर पार्टी फंड लेकर विधानसभा टिकट के नाम पर 50 लाख रुपये की कथित ठगी करने के आरोप लगाए है। आप के जोनल इंचार्ज रहे तरलोचन सिंह चट्ठा ने लोकसभा चुनाव के नजदीक आकर यह खुलासा किया है।


Also Read: केजरीवाल का दावा- बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में जा रहे हैं, BJP नेता ने पूछा- AAP के कितने MP-MLA के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं?

सूत्रों ने बताया कि चट्ठा ने एक स्टिंग जारी करते हुए जिला पुलिस प्रमुख, डीजीपी और मुख्यमंत्री से मामले की जांच करवाकर इंसाफ की मांग की है। उधर, जिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चट्ठा के बयान के आधार पर तीनों व्यक्तियों को तलब किया है।


ये है पूरा मामला

सूत्रों के मुताबिक, आप नेता तरलोचन सिंह चट्ठा ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब हलके में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने के लिए दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। पार्टी के संयुक्त सचिव दीपक तोमर, चंदन सिंह ने चट्ठा को कहा कि वह सूबे के अंदर पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं और गोवा के चुनाव भी हैं, यदि वह 50 लाख रुपये दें तो पार्टी की मजबूती के लिए काम आएगा। साथ ही आश्वासन दिया कि उनको विधानसभा हलका श्री आनंपुर साहिब से पार्टी टिकट भी देंगे।


Also Read: अलवर में पति के सामने 5 युवकों ने किया महिला से गैंगरेप, 3 घंटे तक दरिंदगी के बाद Video कर दिया वायरल


उन्होंने सहमति प्रकट की और बैंक से लिए लोन और अपनी बेची जमीन से इकट्ठी हुई रकम 30 लाख रुपये पहली किस्त के रूप में पार्टी को दे दिए। उन्होंने मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब के पास आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नरिंदर शेरगिल की गाड़ी में जाकर अपने बेटे आकाश के जरिए चार नवंबर 2016 को पुरानी करेंसी के रूप में पैसे दे दिए।


इस दौरान उन्होंने इन सभी घटनाक्रम का स्टिंग भी बनाया। इसके बाद बाकी की रकम टिकटों के एलान से चार दिन पहले उनके घर पर आकर वसूली गई। लेकिन बाद में टिकट डॉ. संजीव गौतम को दे दी गई।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )