बस्ती में मां- बेटी दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर, ₹50 हजार के इनामी आरोपी की पैर में लगी गोली

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस का आपरेशन लंगड़ा अभियान जारी है। पुलिस ने कप्तानगंज क्षेत्र में बीते दिसंबर माह में मां- बेटी के दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के दौरान शनिवार की देर रात में ढेर कर दिया। मुख्य आरोपी पर पुलिस ने ₹50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। मुठभेड़ के दौरान आरोपी को दाहिने पैर में गोली लगी।मुख्य आरोपी के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का देसी कट्टा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। वहीं, आरोपी को बस्ती सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुंबई से लौटकर घर में छिपा था मुख्य आरोपी बलवीर उर्फ मुन्नर 

आपको बता दें कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठां गांव में 3/4 दिसंबर 2024 को मां गोदावरी और बेटी सौम्या की हत्या कर शव को जला दिया गया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी थी। सीओ सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मां बेटी दोहरे हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी बलवीर उर्फ मुन्नर दो दिन पूर्व मुंबई से अपने गांव आया है और मोबाइल बंद कर घर पर छिपा है। इस पर एसपी अभिनंदन ने थाना कप्तानगंज, दुबौलिया और एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गई थी। पुलिस की संयुक्त टीम गड़हा गौतम गांव के पास पहुंची और घेराबंदी करने लगी तो आरोपी बलवीर उर्फ मुन्नर ने भागते हुए पुलिस को जान से मारने की नीयत से देसी कट्टा से फायरिंग कर दी। इसमें पुलिस बाल-बाल बच गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। अभियुक्त बलवीर उर्फ मुन्नर बस्ती जिले में ₹50 हजार का इनामी अपराधी है।

आरोपी ने सहयोगियों संग मिलकर मां -बेटी की हत्या को दिया अंजाम 

पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह पूरी योजना के अनुसार अपने सहयोगियों के साथ अपनी चाची गोदावरी और चचेरी बहन सौम्या की हत्या कर शव को बिस्तर पर रखकर जला दिया था। इसके बाद वह मुंबई भाग गया था। पुलिस मौके से साक्ष्य संकलित कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। जबकि अभियुक्त बलवीर को इलाज के लिए बस्ती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।