उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन माफिया जारी है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार माफियाओं और अपराधियों की अवैध संपत्तियों के खिलाफ नेस्तेनाबूत का अभियान चला रही है. इसी कड़ी में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की लखनऊ में अपराध से अर्जित 1 करोड़, 44 लाख, 84 हजार की संपत्ति कुर्क की जाएगी.194 वर्ग मीटर की अवैध संपत्ति वर्तमान में इसकी कीमत तीन करोड़ से अधिक की है. यह प्रापर्टी गैंगेस्टर एक्ट 14 A के तहत कुर्क की जाएगी. इसके लिए पुलिस की एक टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है.
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए SP अनुराग आर्य ने बताया कि मुख्तार की संपत्ति कुर्क करने के लिए आजमगढ़ की पुलिस व विवेचक भेजे जा रहे हैं. इसके साथ ही भविष्य में लगातार अपराधियों के विरूद्ध 14 A गैंगेस्टर एक्ट के विरूद्ध अभियान चलता रहेगा और संपत्ति जब्त की जाती रहेगी. विवेचना से पता चला कि बहुत सी संपत्ति ऐसी है जो अपराध से अर्जित की गई.
जानें क्या था मामला ?
2014 में आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के एरा कला में सड़क निर्माण के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी सहित 11 लोग आरोपी हैं. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई थी. इस मामले में मुख्तार अंसारी के ऊपर षडयंत्र रचने का आरोप लगा था। मुख्तार के साथ इस मामले में राजेन्द्र पासी, श्याम बाबू पासी, हरिकेश यादव, राजेश सिंह, मोहन पासी, राजन पासी, अभिलेष मिश्र, पंकज यादव, उमेश सिंह और अनुज कनौजिया शामिल थे. मामले में अनुज कनौजिया अभी फरार चल रहा है. आजमगढ़ पुलिस अनुज कनौजिया के घर की कुर्की कर चुकी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )