AMU में आतंकी मन्नान वानी के समर्थन में कार्यक्रम कर बताया गया ‘शहीद’, 3 छात्र निलंबित

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. जिनमें से एक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के स्कॉलर से हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी बना मन्नान बशीर वानी भी है. जैसे ही मन्नान के मारे जाने की खबर एएमयू पहुंची तो कुछ छात्रों ने उसे शहीद घोषित कर नमाज-ए-जनाजा पढ़ने की कोशिश की, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद अनुशासनहीनता में तीन छात्रों को निलंबित कर दिया गया.

 

बता दें मन्नान बशीर वानी एइम्यू का पीएचडी का स्टूडेंट था, यूनिवर्सिटी से गायब होने के बाद सोशल मीडिया में उसकी हांथ में बंदूक लिए फोटो वायरल हुई थी, जिसके बाद यूनिवर्सिटी से मन्नान वानी को निकाल दिया गया था.

 

कॉलेज प्रशासन और छात्रों की को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन छात्र आतंकी को शहीद घोषित किये जाने की अपनी मांग पर अड़े रहे इसके बाद चारों छात्रों को कारण बताओ नोटिस दिया गया तथा अनुशासनहीनता में तीन छात्रों को निलंबित कर दिया गया.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )