TRAI के निर्देश पर Airtel ला रही वॉयस और SMS स्पेशल टैरिफ प्लान, जानें प्लान

Bharti Airtel ने सिर्फ कॉल्स और SMS के लिए अलग रिचार्ज प्लान पेश करने की योजना बनाई है। यह कदम भारतीय टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) के उस निर्देश के बाद उठाया गया है जिसमें टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस और SMS सेवाओं के लिए अलग टैरिफ प्लान लाने के लिए कहा गया था। इन प्लान्स में इंटरनेट डेटा शामिल नहीं होगा।

इंटरनेट न इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को मिलेगा फायदा

ये प्लान्स उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद होंगे जो इंटरनेट का उपयोग नहीं करते हैं। इनमें ज्यादातर फीचर फोन उपयोगकर्ता और सेकेंडरी SIM का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक शामिल होते हैं।

Also Read – Subhash Chandra Bose Jayanti: CM योगी ने सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि, बताया स्वतंत्रता संग्राम का महानायक

509 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्लान में बदलाव

Airtel अपने 509 रुपये वाले वाउचर में बदलाव करने की योजना बना रही है। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 900 मुफ्त SMS दिए जाएंगे। पहले इसमें 6GB डेटा भी शामिल था। इसके अलावा, 1,999 रुपये के प्लान में 365 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 3,600 मुफ्त SMS मिल सकते हैं।

SMS लिमिट खत्म होने पर अतिरिक्त चार्ज

SMS की मुफ्त सीमा समाप्त होने के बाद, ग्राहकों को प्रति लोकल मैसेज 1 रुपये और प्रति STD मैसेज 1.5 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि Airtel अपने डेटा बंडल वाले प्लान्स की कीमत कम करेगी या नहीं।

Also Read – लखनऊ: 26 जनवरी को पूरे शहर में गूंजेगा राष्ट्रगान, 52 सेकंड के लिए थम जाएगा शहर

TRAI ने दिया नया नियम

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे वॉयस कॉल्स और SMS के लिए कम से कम एक स्पेशल टैरिफ वाउचर पेश करें, जिसकी वैधता 365 दिन से अधिक न हो। यह बदलाव उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है जो डेटा का उपयोग नहीं करते।

कम रिचार्ज वाउचर भी उपलब्ध कराने का निर्देश

TRAI ने यह भी निर्देश दिया है कि कंपनियां न्यूनतम 10 रुपये के रिचार्ज वाउचर उपलब्ध कराएं। यह फैसला ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर लिया गया है।

स्पैम कॉल्स और मैसेज पर रोक लगाने के प्रयास

स्पैम कॉल्स और मैसेज की समस्या को नियंत्रित करने के लिए TRAI ने कुछ ठोस उपाय भी किए हैं। इन नियमों का पालन न करने पर बड़ी टेलीकॉम कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )