अजमेर: 2 करोड़ की रिश्वत मांगने पर हिरासत में ASP दिव्या मित्तल, 5 ठिकानों पर ACB की छापेमारी जारी

अजमेर (Ajmer) में एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल (ASP Divya Mittal) को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हिरासत में ले लिया है। उन दलाल के जरिये दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने (Two Crore Bribe) का आरोप है। उदयपुर, अजमेर समेत राजस्थान में उनके पांच ठिकानों पर एसीबी की टीम छापे (ACB Raid) मार रही है। अभी कार्रवाई जारी है।

एएसपी बोलीं- नहीं मांगी कोई रिश्वत

हिरासत में ली गई एएसपी दिव्या मित्तल ने मीडिया को बताया कि ड्रग माफिया को ट्रैक करने का उन्हें इनाम मिला है। उन्होंने कोई रिश्वत नहीं मांगी है। जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने बताया कि एसीबी मुख्यालय जयपुर में केस दर्ज हुआ था। इसमें शिकायकर्ता ने बताया कि निर्दोष होते हुए भी उसका नाम नहीं रखने की एवज में दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

Also Read: कानपुर में सिपाही ने साथियों संग पेट्रोल पंप पर की लूटपाट, मैनेजर-सेल्समैन को पीटा, 50 हजार कैश लेकर हुआ फरार

शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया कि एसओजी एएसपी दिव्या मित्तल के दलाल ने फोन पर उदयपुर बुलाया। वहां दिव्या मित्तल के रिसोर्ट और फार्म हाउस में दलाल ने डरा धमकाकर दो करोड़ रुपए मांगे। इसके बाद एसीबी में शिकायत की गई थी। इसके बाद एसीबी की टीम दिव्या मित्तल के घर पहुंची। शिकायत का वेरिफिकेशन करवाया गया। दलाल पैसे लेने के लिए आ भी गया था, लेकिन ट्रेप की कार्रवाई नहीं हो सकी। कोर्ट से वारंट लेने के बाद 5 जगहों पर कार्रवाई की जा रही है।

अजमेर, उदयपुर, झुंझुनूं और जयपुर के ठिकानों पर कार्रवाई जारी

शिकायतकर्ता ने बताया कि दिव्या मित्तल के लिए दलाल को पहली किस्त 25 लाख रुपए देने गया था। जो शक होने के कारण फरार हो गया था। इधर, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ने के लिए ट्रैप का इंतजाम भी कर लिया था, लेकिन फेल हो गया। एसीबी को घूस की डिमांड की बात सही होने की जानकारी मिली तो कोर्ट के आदेश से सर्च वारंट जारी करवाया।

Also Read: बांदा: कोर्ट की सुरक्षा में तैनात दारोगा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 5 महीने पहले ही मिला था प्रमोशन

अजमेर में जयपुर रोड पर स्थित एआरजी सोसायटी में दिव्या के फ्लैट में खुद दिव्या के सामने सर्च कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अजमेर के अलावा जयपुर, उदयपुर और झुंझुनूं में 5 जगहों पर छापा चल रहा है। बता दें कि कि मई 2021 में दिव्या मित्तल ने कुल 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की नशीली दवाइयां पकड़ी थीं। इसमें जयपुर में 5.5 करोड़ और अजमेर में दो बार कार्रवाई कर 11 करोड़ की दवाइयां जब्त की जा चुकी हैं। यह सभी दवाइयां विभिन्न ब्रांड की थी, लेकिन अधिकांश में साल्ट ट्रामोडोल है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )