UP Assembly Winter Session: अखिलेश यादव ने CM योगी पर साधा निशाना, बोले- विपक्ष का सामना नहीं करना चाहती सरकार

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने किसानों, आरक्षण और राज्य में शिक्षा की कथित खराब स्थिति के मुद्दे को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधा। सत्र से पहले मीडिया से बातीचत के दौरान सपा चीफ ने कहा कि सरकार विरोध का सामना नहीं करना चाहती है। हम विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन वे न तो कुछ सुनना चाहते हैं और न ही कोई जवाब देना चाहते हैं।

शिवपाल यादव ने एक्स पर किया सरकार का घेराव

इस दौरान अखिलेश यादव ने अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चिकित्सा का बुनियादी ढांचा पूरी तरह से जर्जर है। उधर, इससे पहले सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई मुद्दे उठाए और आरोप लगाया कि सरकार सवांद नहीं चाहती है।

उन्होंने एक्स पर लिखा कि बिजली, पानी, सड़क, खेती-किसानी और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर असफल हुई सरकार, अब इतनी निःशब्द है कि सदन में भी संवाद नहीं करना चाहती। सदन चलाने से भागती यह भाजपा सरकार!

Also Read: UP: ओम प्रकाश राजभर का बड़ा ऐलान, कहा- बृजेश सिंह को गाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ाएगी सुभासपा

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम विधानमंडल की कार्यवहाी में चर्चा-परिचर्चा के लिए तैयार हैं। इसके लिए सभी दलों के सदस्यों से सार्थक चर्चा के लिए आह्वान किया गया है। साथ ही सरकार सभी दलों के सदस्यों के उनके सवालों के जवाब देने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं। सरकार डेवलपमेंट और उत्तर प्रदेश से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.