समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राजधानी लखनऊ में बनने जा रहे डॉग पार्क (Dog Park) को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधा है। सपा चीफ ने पूछा कि अब गुल्लू के लिए पार्क बनवाने का बजट कहां से आ गया? अखिलेश यादव ने कहा कि उस पार्क तक पहुंचने के लिए लखनऊ के अलग-अलग इलाक़ों से अब ‘गुल्लू बस सेवा’ भी शुरू करने की कृपा करें या फिर स्पष्ट करें कि ये पार्क बड़े लोगों की कार-जीप से आने वाले गुल्लुओं के लिए ही है। गुल्लू के नाम पर उल्लू बनाना बंद करें।
एलडीए बनाने जा रहा डॉग पार्क
दरअसल, लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) शहर में एक डॉग पार्क बनाने जा रहा है। इसके निर्माण का प्रस्ताव सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया गया है। एलडीए ने इसे मंजूरी के लिए शासन के पास भेज दिया है। प्राधिकरण ने हाल ही में शहर के विकास के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया है। इसमें पालतू कुत्तों का भी ध्यान रखा गया है।
अब गुल्लू के लिए पार्क बनवाने का बजट कहाँ से आ गया? उस पार्क तक पहुँचने के लिए लखनऊ के अलग-अलग इलाक़ों से अब ‘गुल्लू बस सेवा’ भी शुरू करने की कृपा करें या फिर स्पष्ट करें कि ये पार्क बड़े लोगों की कार-जीप से आनेवाले गुल्लुओं के लिए ही है।
गुल्लू के नाम पर उल्लू बनाना बंद करें। pic.twitter.com/d4oXwC3X0u
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 21, 2022
राजधानी के जाने-माने आर्किटेक्ट अनुपम मित्तल ने सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया है। कुत्तों के लिए 10 एकड़ का पार्क बनाने की तैयारी है। इसके लिए अलीगंज, गोमती नगर, कानपुर रोड पर जमीन तलाशी जाएगी। गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के एक हिस्से में भी इसे बनाने का सुझाव है।
पार्क में अपने पालतू डॉग ला सकेंगे लोग
इस पार्क में पालने वाले लोग अपने कुत्तों को लेकर आ सकेंगे। अभी कुत्ता पालने वाले लोग अपने कुत्तों की वजह से पार्क में नहीं टहल पाते हैं। अगर यह कुत्ते लेकर पार्क में जाते हैं तो लोग विरोध करते हैं। बाकी लोग कुत्तों से डरते हैं। गंदगी पर भी आपत्ति करते हैं। इसी वजह से कुत्ते पालने वाले लोग सड़क व फुटपाथ के किनारे ही टहलते हैं।
Also Read: CM योगी ने राजभवन में किया योगाभ्यास, बोले- जीवन में अनुशासन के लिए योग को आत्मसात करें
डॉग पार्क में होंगी ये सुविधाएं
इसमें कुत्तों के खेलने के उपकरण होंगे। उनके एक्सरसाइट के लिए भी उपकरण मौजूद होंगे। कुत्तों के नहाने का स्विमिंग पूल होगा। कुत्तों की रेसिंग के लिए पाथवे बनेंगे। छोटे बड़े कुत्तों के लिए अलग-अलग उपकरण होंगे। कुत्तों के खाने के सामान भी पार्क में उपलब्ध होंगे। डॉग ट्रेनिंग की सुविधा भी मिलेगी, ट्रेनर भी मौजूद रहेंगे। कुत्तों के टीकाकरण की सुविधा भी दी जाएगी। कुत्तों के लड़ने पर उन्हें अलग करने के लिए वाटर गन भी रहेंगे। पार्क में कुत्तों की क्लीनिक की भी सुविधा रहेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )