UP: श्रमिक और कामगारों को रोजगार देने के साथ ही हुनरमंद भी बनाएगी योगी सरकार, ये है योजना

कोरोना वारयरस महामारी की वजह से दूसरे राज्यों में रह रहे श्रमिकों और कामगारों की सम्मानजनक वापसी कराने के बाद अब योगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती रोजगार उपलब्ध कराना है। लेकिन प्रदेश सरकार ने इसकी भी योजना तैयार कर ली है। सरकार हुनरमंदों को रोजगार (employment to Migrant workers) देने के साथ ही अकुशल लोगों को प्रशिक्षण देकर उनके हुनर को निखारने की काम करेगी।


जानकारी के अनुसार, सरकार उन श्रमिकों को जिन्हें खास प्रशिक्षण की जरूरत होगी, उन्हें कौशल विकास मिशन के जरिए प्रशिक्षण दिलाएगी। अगर कौशल विकास मिशन में इसकी व्यवस्था नहीं हुई तो सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) विभाग के जरिए चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों (एक जिला एक उत्पाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान और अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों) के तहत उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।


Also Read: योगी सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए खोला कल्याणकारी योजनाओं का पिटारा, 90 दिन काम करने पर 5 लाख का बीमा समेत मिलेंगी कई सुविधाएं


यही नहीं, अगर सरकार द्वारा संचालित किसी प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबंधित के हुनर के अनुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं है तो उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोसाहन ब्यूरो कौशल मिशन की ओर से जारी अप्रेंटिस कार्यक्रमों के तहत उसी उद्योग में उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगा। अगर किसी भी योजना में प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं है तो इसकी व्यवस्था सरकार करेगी। ऐसे प्रशिक्षण के लिए एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजना होगा। हर श्रमिक को बीमा की सुरक्षा भी देने की योजना है। अगर श्रमिक किसी और जिले में काम पर जाता है तो उसकी आवसीय व्यवस्था भी सरकार करेगी।


बता दें कि अबतक दूसरे राज्यों से करीब 30 लाख से ज्यादा कामगार और श्रमिक वापस यूपी लौट चुके हैं। इनमें से करीब 24 लाख के स्किल की मैपिंग की जा चुकी है। इसमें अकेले निर्माण क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों की संख्या 22 लाख से अधिक है। वहीं, बाकी के श्रमिक दूसरे राज्यों में रंग-रोगन, बढ़ई, ड्राइवर, दर्जी, कुक, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, नाई, ब्यूटी पार्लर, धोबी, माली हाउस कीपिंग, आटो रिपेयरिंग और सेल्स एंड मार्केटिर्ंग आदि का काम करते रहे हैं।


Also Read: UP: योगी सरकार ने बेसहारा महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों के खाते में भेजे 1300 करोड़ रुपए


इनमें से करीब 17 लाख अकुशल श्रमिक हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार दूसरे प्रदेशों से आने वाले हर श्रमिक को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने और जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण के जरिए उनका हुनर निखारने के प्रति प्रतिबद्घता जता चुके हैं। इस पर काम भी शुरू हो चुका है। 29 मई को मुख्यमंत्री की पहल पर उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, लघु भारती, नारडेको (नेशनल रीयल इस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल) और फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री) से 11 लाख श्रमिकों को रोजगार देने का समझौता हुआ था। आगे भी इस तरह के और एमओयू होंगे।


प्रमुख सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल ने बताया, ‘सभी कामगारों-श्रमिकों को प्रदेश में ही रोजगार के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने की योगी सरकार की तैयारी है। इन सबको कामगार-श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) कल्याण आयोग के जरिए उनकी दक्षता के अनुसार स्थानीय स्तर पर काम दिया जाएगा।’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )