आजमगढ़ के इस गांव में पैदा हुए अमेरिका, रूस, जापान और जर्मनी

यूपी के आजमगढ़ जिले में एक परिवार ऐसा भी है जहां अमेरिका, रूस और जापान और जर्मनी एक साथ रहते हैं। यहां शहर के जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर स्थित ताहिरपुर गांव में यह परिवार हंसी-खुशी रहता है। इस परिवार का सबसे बड़ा बेटा अमेरिका है और सबसे छोटी बेटी जर्मनी है।

 

गांव में मशहूर है तीनो भाई

जानकारी के मुताबिक, करीब 18 दिन पहले ही इस घर में एक बेटी ने जन्म लिया है, जिसका नाम जर्मनी रखा गया है। सूत्रों का कहना है कि देश के नाम रखने की परंपरा का निर्वहन आज भी यह परिवार कर रहा है।

 

Also Read : मिलिए ‘भाजपा के चाणक्य’ सुनील बंसल से, यूं हीं नहीं कहे जाते ‘सिंपली ब्रिलियंट’

 

सूत्रों का कहना है कि अमेरिका, रूस, और जापान नाम के तीनों भाइयों ने बताया कि पहले तो गांव के लोग ही हंसते थे, लेकिन उसके बाद जब हम लोग स्कूल, कॉलेज जहां भी जाते थे तो सभी लोग नाम सुनकर पहले वह खूब हंसता है। लेकिन इन तीनों भाइयों के विभिन्न देशों के नाम होने की वजह से ताहिरपुर गांव मशहूर हो गया है।

 

डॉक्टर ने रखा था नाम

अमेरिका की मां कहती हैं कि जब बेटे का जन्म हुआ तो उसके कुछ दिन बाद गांव के ऊपर अमेरिका के ढेर सारे विमान उड़ रहे थे। उनका कहना है कि उनमें से एक विमान पास के ही ताल सलोना तालाब में गिर गया था। तभी से लोग उनके बड़े बेटे को अमेरिका नाम से बुलाने लगे और यही नाम पड़ गया।

 

Also Read: मथुरा के स्नान कुण्डों में ‘गंगा स्नान’ करायेगी योगी सरकार, ये है योजना

 

इसके बाद जब अमेरिका का दूसरा भाई बीमार पड़ा तो उसने दिखाने के लिए डॉक्टर लल्लन प्रसाद के पास ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने पूछा कि बच्चे का नाम क्या है तो उसकी मां ने कहा कि अभी इसकान नाम नहीं रखा गया है। इसपर डॉक्टर ने उससे बड़े बेटे का नाम पूछा तो मां ने बताया अमेरिका। ऐसे में डॉक्टर ने उसका नाम रूस रख दिया।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )