यूपी: पशु तस्करों को सीमा पार कराने की मोटी रकम वसूल रही यूपी पुलिस, थाना प्रभारी और मुंशी की डीलिंग का ऑडियो वायरल

उत्तर प्रदेश पुलिस पर एक बार फिर घूस लेने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें थाना प्रभारी और मुंशी के बीच पशु तस्करों को सीमा पार कराने की डीलिंग की जा रही है। ऑडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

 

सजेती थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप

बता दें कि वायरल ऑडियो कानपुर पुलिस का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला सजेती थाने का है। वहीं, इसकी जानकारी पुलिस के आलाधिकारियो को हुई तो थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाई गई। बाद में उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। इस पूरे प्रकरण की जांच घाटमपुर सीओ को सौंपी गई है।

 

Also Read : यूपी: ग्रामीण ने देखा पीएसी के लापता जवान का नहर में तैरता शव, मचा हड़कंप 

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित बिरहर चौकी में तैनात इब्राहीम का साला पशु व्यापार का काम करता है। ऑडियो के मुताबिक, सजेती थानाध्यक्ष आर के रावत ने मवेशी से लदी गाड़ी को छोड़ने के लिए उससे साढ़े ग्यारह हजार रूपए लिए थे। लेकिन बीते बुधवार को इब्राहिम के साले की गाड़ी को दोबारा सजेती पुलिस ने पकड़ लिया और दोबारा 5 हजार रुपए ले लिए।

 

Also Read : यूपी: सरकार और प्रशासन ने सोचा भी नहीं होगा वो कर दिखाया लेडी कांस्टेबल अर्चना गुप्ता ने

 

बिरहर चौकी में तैनात इब्राहिम बोला- कहिए तो महीना बंधवा दूं

इसी बात से नाराज इब्राहिम ने थानाध्यक्ष से पूछा कि साहब साले की गाड़ी पहले पकड़ी थी तो ग्यारह हजार रुपए ले लिए दोबारा पकड़ी तो पांच हजार ले लिए। ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि इब्राहिम कह रहा है कि आखिर इस तरह से क्यों परेशान किया जा रहा है।

 

Also Read : Whatsapp ग्रुप में पड़ रहे थे देश विरोधी पोस्ट, एडमिन गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन की आशंका

 

बीच में वह कहता है कि आप कहें तो आप का महीना बंधवा दूं। इस पर थानाध्यक्ष कहते हैं कि तुम्हारा साला किसको पैसे दे रहा, मुझे नहीं पता। वो कहते हैं कि अगर व्यापार करना है तो कम मवेशी लेकर जाओ, इतने मवेशी लेकर क्यों जाते हो।

 

Also Read : यूपी: दबिश देने गए पुलिसवालों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल

 

सजेती थानाध्यक्ष किए गए लाइन हाजिर

ऑडियो में थानाध्यक्ष की बात पर इब्राहिम कहता है कि साहब गाड़ी आएगी तो भाड़ा लगेगा तो कुछ जानवर बढ़ जाते हैं। वह कहता है कि आप बता दो साला आपसे संपर्क कर लेगा और मंथली बांध देगा। इसपर थानाध्यक्ष ने कहा कि चलो इस बात करता हूं।

 

Also Read : यूपी: साइकिल चलाने को आईजी ने माना अनुशासनहीनता, 8 सिपाहियों का हुआ तबादला

 

एसपी ग्रामीण प्रदुमन सिंह के मुताबिक इस ऑडियो में ज्यादा कुछ स्पष्ट नही हो पा रहा है। लेकिन इसकी जांच सीओ घाटमपुर को सौपी गई है। जांच प्रभावित न हो इसलिए आर के रावत को लाइन हाजिर किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )