अमरोहा: उलमा फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना कोकब मुजतबा को हत्या की धमकी, आरोपी बोला- सुधर जाओ, RSS-BJP के एजेंट न बनो

उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जनपद में उलमा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना कोकब मुजतबा (Maulana Kokab Mujtaba) को इंटरनेट कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी (Death Threat) दी गई है। आरोपी शख्स ने कहा कि मौलाना आरएसएस और भाजपा के समर्थन में कार्यक्रम करते हैं और मुसलमानों का विरोध करते हैं।

वहीं, इस धमकी के बाद घबराए मौलाना कोकब मुजतबा और उनका परिवार घर से निकलने से कतरा रहे हैं। मौलाना ने अमरोहा एसपी को पत्र देकर मामले की जांच कराने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, अमरोहा के नौगावां सादात के मुहल्ला शाहफरीद निवासी मौलाना कोकब मुजतबा शिया धर्मगुरु हैं तथा उलमा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

Also Read: मुरादाबाद: नेत्रहीन किशोरी को खाना खिलाने के बहाने ले गया जाहिद, फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर किया रेप, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

मौलाना ने हाल ही में कस्बा में कई बड़े कार्यक्रम भी आयोजित कराए थे, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की खुले मंच से तारीफ की थी। यही नहीं, मौलाना ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उलमा फाउंडेशन के कार्यक्रम में केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की थी। मौलाना कोकब मुजतबा का आरोप है कि 27 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर 748314058 नंबर से इंटरनेट काल आई थी। पहले तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।

वहीं, बाद में जब उन्होंने कॉल रिसीव की तो काल करने वाले शख्स ने उन्हें मुसलमान विरोधी बताते हुए धमकी देना शुरू कर दिया। लगभग तीन मिनट 38 सैकेंड दोनों के बीच बात हुई। धमकी देने वाले ने कहा कि वह आरएसएस व भाजपा के एजेंट न बनें। क्या मोदी, क्या अमित शाह। सुधर जाएं, वरना आपका पता नहीं चलेगा। कहा कि हमें सब मालूम है कि आप कहां जाते हैं, कहां बैठते हैं। बहुत बुरा होगा आपके लिए।

Also Read: देवरिया: शिक्षक अनवर अली ने कक्षा 6 की छात्रा से की छेड़खानी, जांच में मामला सही मिलने पर हुआ निलंबित, केस भी दर्ज

हालांकि, धमकाने वाले शख्स ने किसी आतंकी संगठन का नाम नहीं लिया, लेकिन इसके बाद से ही मौलाना व उनके परिजन दहशत में हैं। मामले में सीओ सदर विजय कुमार राणा ने बताया कि मामले कि जांच कराई जा रही है। जल्दी ही स्थिति स्पष्ट कर कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )