अर्नाल्ड श्वार्जनेगर की फिल्म ‘टर्मिनेटर’ तमिलरॉकर्स पर हुई लीक, फिर भी हो रही जबरदस्त कमाई

बॉलीवुड: हॉलीवुड के जबरदस्त बॉडीबिल्डर एक्टर अर्नाल्ड श्वार्जनेगर और लिंडा हेमिल्टन धमाकेदार फ्रैंचाइची फिल्म टर्मिनेटर-डार्क फेट विदेश से लेकर अपने देश में भी खूब पसंद की जा रही है. पिछले शुक्रवार ( 1 नवंबर ) को रिलीज़ हुई यह फिल्म रिलीज़ के दिन ही तमिलरॉकेर्स पर लीक हो गई है. अब यह फिल्म ऑनलाइन कई साइट पर उपलब्ध है. टर्मिनेटर-डार्क फेट के ऑनलाइन लीक होने से फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा सीधे कहें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाएगी. इसका एक ही कारण है कि दर्शक इस फिल्म को अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप में घर बैठकर आसानी से देख सकेंगे.


अर्नाल्ड श्वार्जनेगर की फिल्म ‘टर्मिनेटर-डार्क फेट’ फिल्म भारत में 3 भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई थी. तमिलरॉकर्स ने विदेशों में रिलीज से कुछ दिन पहले टर्मिनेटर डार्क फेट के अंग्रेजी वर्जन को लीक किया था. पिछले हफ्ते तमिलरॉकर्स ने मुफ्त डाउनलोड के लिए बिगिल, कैथी, हाउसफुल 4 फिल्मों को ऑनलाइन लीक किया और आज टर्मिनेटर डार्क फेट को लीक कर दिया है. तमिलरॉकर्स ने मुफ्त में डाउनलोड के लिए सभी फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर दिया है.



Image result for terminator poster

Also Read:हाथ में बल्ला थामे नजर आए शाहिद कपूर, ‘जर्सी’ के लिए खुद को यूँ कर रहे तैयार


फिल्म ‘टर्मिनेटर’ सीरीज की पिछली फिल्म साल 2015 में टर्मिनेटर जेनिसिस के नाम से रिलीज की गई थी. टर्मिनेटर जेनिसिस ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन अच्छा नहीं किया था, हालांकि फिल्म ने अपने बजट से दोगुने से अधिक की कमाई कर ली थी. टर्मिनेटर जेनिसिस के चार सालों बाद नया टर्म “टर्मिनेटर डार्क फेट” को रिलीज किया गया है, जो द टर्मिनेटर के पहले वर्जन जैसा दिखता है. टर्मिनेटर सीरीज के पहले वर्जन को साल 1984 में रिलीज किया गया था. 23 अक्टूबर 2019 को यूके, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और आयरलैंड में टर्मिनेटर डार्क फेट फिल्म रिलीज की गई थी. सूत्रों का कहना है कि तमिलरॉकर्स ने मुफ्त डाउनलोड के लिए अपने नए डोमेन में लीक करने के लिए इनमें से किसी भी देश से पायरेसी प्रिंट लिया है.


Also Read:शर्लिन चोपड़ा ने शेयर किया ख़ूनी खेल का खतरनाक वीडियो, कैप्शन में लिखा- बचके रहना!


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )