Video: दारोगा और सिपाही को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा, मौके पर जो भी मिला उसी से किया पुलिसकर्मियों पर हमला

उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बहराइच में सीओ को चप्पल मारना, लखीमपुर खीरी में दारोगा को जूते से मारने की धमकी के बाद अब मुरादाबाद जिले में पुलिसकर्मियों को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा गया है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने चेकिंग अभियान के तहत ट्रिपलिंग करके बाइक से जा रहे युवकों को रोका था, जिसके बाद दबंगों ने पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटा।

 

बाइक सवार युवकों को रोकना पड़ा भारी

मिली जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिले की लाइन पार चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सोलंकी और कांस्टेबल प्रेमपाल थाना मझोला क्षेत्र स्थित मझोली चौराहा पर शाम के वक्त वाहनों को रोक कर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग बैठकर आए, जिन्हें दारोगा और सिपाही ने रोकने की कोशिश की। इसी बात से नाराज बाइक सवार दबंग भड़क गए और मारपीट पर उतर आए।

 

https://youtu.be/wLKDMTjKHzI

 

इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह ये तीन पुलिसकर्मियों के साथ गुंडई कर रहे हैं। इस दौरान उनक युवकों के साथ कुछ और युवक भी आ जाते हैं और जिसके हाथ में जो होता है उसी चीज से पुलिसवालों को पीटना शुरू कर देते है।

 

Also Read : Video: बीजेपी विधायक के पति की गुंडागर्दी, कोतवाली में ADM और ASP के सामने सीओ को मारी चप्पल

 

इस घटना के वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कांस्टेबल प्रेमपाल और चौकी इंचार्ज धर्मेंद सोलंकी के साथ सड़क पर मारपीट की जा रही है। पुलिसकर्मियो से मारपीट करने वाले इन आरोपी युवकों में कानून का कोई डर नहीं है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )