बॉलीवुड: आयुष्मान खुराना- सान्या मल्होत्रा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बधाई हो ऑनलाइन लीक हो गई है. जिसको आसानी से लोग फ्री में देख रहे हैं. इससे फिल्म की कमाई पर काफी इफेक्ट पड़ सकता है. इतना ही नहीं आयुष्मान खुराना- सान्या मल्होत्रा की बधाई हो ऑनलाइन एचडी क्वालिटी में लीक हुई है. वो भी बिलकुल फ्री. फिल्म अभी 18 अक्टूबर को रिलीज हुई है, और दो दिन में ही फिल्म का लीक हो जाना पॉयरेसी पर सवाल खड़े करता है. आयुष्मान खुराना- सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो रिलीज के एक दिन बाद ही HD क्वालिटी में लीक हो गई जिसके चलते फिल्म मेकर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
Also Read: पूनम पांडेय की फिल्म ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ के नए सॉन्ग में शक्ति कपूर का वहशी अंदाज, देखिये Video
आयुष्मान खुराना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परदर्शन कर रही है. ओपनिंग डे पर ही बधाई हो ने अपने साथ रिलीज हुई अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड को पछाड़ते हुए 7.29 करोड़ की कमाई कर डाली. वही दूसरे दिन भी 10 करोड़ तक कमाई कर लेगी. बधाई हो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही दर्शकों का कहना है कि ये फिल्म आयुष्मान खुराना की लगातार दूसरी सुपरहिट फिल्म बनने वाली है. इस फिल्म में पहली बार सान्या मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना की जोड़ी बड़े परदे पर नजर आ रही है.
देखिये Trailor वीडियो…
https://youtu.be/GibPz3m61m0
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )