बागपत: युवक की मौत पर SP अभिषेक सिंह की बड़ी कार्रवाई, ने इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, 10 को किया लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जिले के रंछाड़ गांव में एक युवक की मौत के मामले में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह (SP Abhishek Singh) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने मृतक युवक के घर दबिश देने गए 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने दबिश के दौरान महिलाओं के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी की थी, जिससे डरकर बीए के छात्र ने खेत में जाकर फांसी लगा ली।


एसपी की कार्रवाई के बाद ही मृतक युवक के परिजनों ने शव को मौके से उठने दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में बिनौली थाना इंस्पेक्टर सहित 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


Also Read: UP: सिपाही को गिरफ्तार करने कानपुर जायेगी प्रयागराज पुलिस, युवती ने लगाया है रेप का आरोप


मिली जानकारी के अनुसार, बिनौली थाना क्षेत्र के रंछाड़ गांव में सोमवार को एक युवक और पुलिसकर्मियों के बीच वैक्सीन सेंटर पर मारपीट हुई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने युवक अक्षय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसके घर दबिश देने पहुंच गई। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने युवक के परिजनों के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी की।


इस दौरान अक्षय मौके से फरार हो गया और गिरफ्तारी के डर से खेत में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद परिजनों ने मृतक का शव उठने नहीं दिया और आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। ऐसे में एसपी अभिषेक सिंह ने आज सुबह अक्षय के पिता श्रीनिवास की तहरीर पर इंस्पेक्टर चंद्रकांत पांडेय, एसएसआई उधम सिंह तालान, कांस्टेबल सलीम, अश्वनी, रंगरूट मुरली के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।


Also Read: कानपुर: गैंगरेप पीड़िता से पूछताछ में इंस्पेक्टर ने लांघी मर्यादा!, कहा- जब मजे ले रही थी तब याद नहीं आया कि वायरल कर देगा Video


यही नहीं, पांचों पुलिसकर्मियों समेत 10 को लाइन हाजिर भी किया गया है। एसपी की इस कार्रवाई के बाद ही ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने अक्षय के शव को उठने दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )