बांग्लादेश ने शेख हसीना के लिए मांगी मौत की सजा, ढाका में TV पर लाइव दिखाया जाएगा फैसला

बांग्लादेश (Bangladesh) आज इतिहास के एक ऐसे मुहाने पर खड़ा है जहां से इस मुल्क का आगे का भविष्य तय होगा। आज बांग्लादेश की अदालत शेख हसीना (Sheikh Hasina) के खिलाफ फैसला सुनाएगी। बांग्लादेश के सरकारी वकीलों ने पूर्व पीएम के लिए मौत की सजा की मांग की है।

बड़े स्क्रीन पर दिखाया जाएगा फैसला 

आज पूर्व पीएम शेख हसीना को उनके कथित अपराधों के लिए इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल सजा सुनाएगी। इस फैसले को ढाका में बड़े स्क्रीन पर लाइव दिखाया जाएगा।  इसके अलावा इसे फेसबुक पर भी देखा जा सकेगा।  इससे पहले बांग्लादेश में जबर्दस्त टेंशन है।

Also Read: बिहार में दागी नेताओं की जबरदस्त धमक! नवनिर्वाचित विधायकों में से 53% पर आपराधिक मामले, 42% पर गंभीर आरोप

आगजनी करने वालों पर सख्त आदेश 

मोहम्मद यूनुस की सरकार ने इस दौरान हिंसा, आगजनी करने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है। वहीं, शेख हसीना ने कहा है कि अन्याय करने वालों को एक दिन बंगाल की धरती पर जनता सजा देगी।  इसलिए मैं सबको बता दूं कि डरने की कोई बात नहीं है। मैं जिंदा हूं, मैं ज़िंदा रहूंगी। मैं देश की जनता का साथ दूंगी और अगर इंशाअल्लाह इन अपराधियों को बंगाल की धरती पर सजा दूंगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)