उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद में दूसरे समुदाय के युवक से कोर्ट मैरिज (Court Marriage) करने जा रही महिला दारोगा (Lady Sub Inspector) को बड़ा झटका लगा है। एडीजी पीसी मीना ने परिजनों की शिकायत पर महिला दारोगा का संभल (Sambhal) जिले में तबादला (Transfer) कर दिया गया है। इसके साथ ही महिला दारोगा को सुभाष नगर थाने (Subhash Nagar Police Station) से रिलीव भी कर दिया गया है।
दूसरे समुदाय के युवक से महिला दारोगा का प्रेम प्रसंग
दरअसल, सुभाषनगर थाने की महिला दारोगा का बहेड़ी निवासी दूसरे समुदाय के चालक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों ने कोर्ट मैरिज करने की प्लानिंग की थी। इसके लिए संबंधित विभाग में आवेदन भी किया गया था। इस पर एसडीएम सदर कोर्ट से अफसरों व दोनों के परिजनों को नोटिस भेजकर आपत्ति दर्ज करने का समय तय किया गया था।
महिला दारोगा के परिजन मेरठ से बरेली आए। उन्होंने दरोगा की शादी के फैसले को गलत बताते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके साथ ही महिला दरोगा के परिवार ने एडीजी पीसी मीना से मुलाकात की थी। इस दौरान परिजनों ने एडीजी से महिला दारोगा का ट्रांसफर मेरठ के आसपास किसी जिले में करने की मांग की थी।
एडीजी ने संभल में किया ट्रांसफर
इसके बाद एडीजी ने महिला दरोगा का ट्रांसफर संभल कर दिया है। एडीजी ने बताया कि जनहित में आदेश जारी किया गया है, यह एक सामान्य प्रक्रिया है। सूत्रों ने बताया कि महिला दरोगा के भाई की ओर से दिए पत्र में कहा गया था कि बहन की कुछ समय पहले तक बहेड़ी थाने में तैनाती थी।
महिला दारोगा के भाई ने पत्र में कहा कि तब अधेड़ उम्र का एक ड्राइवर उसे थाने से आवास तक लाने और छोड़ने जाता था। इस दौरान वह उसे अपने समुदाय के धर्मस्थलों पर ले गया और उसका ब्रेनबॉश कर दिया। भाई ने आरोप लगाया था कि अब उसी शख्स ने उनकी बहन को फुसलाकर शादी के लिए राजी कर लिया है। उसके कुछ फोटो व वीडियो रख लिए हैं, जिससे उनकी बहन आरोपी के दबाव में है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )