कोरोना से जंग में भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने बढ़ाया हाथ, महाराष्ट्र और यूपी को दान किए 15 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर

बॉलीवुड: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने दहशत का माहौल बना रखा है, इस वायरस की वजह से लोगों में खौफ माहौल बना हुआ है. इसके साथ ही इस वायरस के चलते अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भारी किल्लत से जूझता नजर आ रहा है. देश में ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से लाखों लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. वहीँ अब बॉलीवुड के कई सेलेब्स लोगों की मदद करने को आगे आते दिखाई दे रहे हैं. इस क्रम में भजन गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में 15 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेर दान दिए हैं.


अनुराधा पौडवाल ने कोरोना से पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन देते हुए कहा, “स्टॉक आना भी बाकी है लेकिन मैं इसे लेकर सोच में पड़ गई. मेरा अपना एक फाउंडेशन है जो जरूरतमंद लोगों की मदद करता है. हमने नांदेड में 10 गांवों को गोद में लिया हुआ है जहां हम पानी के संरक्षण का काम करते हैं. इसके बाद कोरोना महामारी आ गई. हर साल 9 मई को, जो मेरे पति अरुण पौडवाल का जन्मदिन है, उस दिन हम एक कलाकार का सम्मान करते हैं.”


Shemaroo Bhakti Studio to have Padma Shri Awardee Anuradha Paudwal on board  as a mentor | Radioandmusic.com

अनुराधा ने आगे बात करते हुए कहा कि, “हमने डॉक्टर्स, नर्स, वॉर्ड बॉयज को काम करते देखा और मैंने खुद कई लोगों से बात की है और इस बार अस्पताल में वेंटीलेटर दान दिया है. मैंने कोशिश कर रही थी कि ऑक्सीजन सिलिंडर कहां से मिलता है. इस दौरान मेरी बात हुई सुनील देशपांडे से जो मेरे राखी ब्रदर हैं. मैंने उनसे बताया कि मैं 9 मई तक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेर चाहती हूं.”


Also Read: Photos: Sakshi Dwivedi ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, बिकिनी तस्वीरें शेयर कर बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान


अनुराधा ने इस दान के पीछे का उद्देश बताते हुए कहा, “हमने लोगों को सांस लेने के लिए तड़पते देखा है. बड़े सरकारी अस्पतालों में सुविधा मिल भी जाती है लेकिन छोटे अस्पतालों में ऐसा नहीं होता. इसलिए हमने उन्हें ऑक्सीजन कंसन्ट्रेर दान दिए.” अनुराधा ने कहा कि इस मुश्किल में लोग तनाव और परेशानी से जूझ रहे हैं. ऐसे में वो ऑनलाइन गाना गाकर उनका एंटरटेनमेंट करेंगी.


Also Read: Ridhi Dogra ने हॉट बिकिनी में ढाया कहर, फैंस पूछ रहे वर्कआउट रूटीन


Also Read: PHOTOS: इन TV एक्ट्रेस के ट्रांसफॉर्मेशन को देख रह जाएंगे हैरान, Surbhi Chandna से लेकर ये एक्ट्रेस हैं शामिल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )