Earshot Digimedia के साथ आए वरिष्ठ पत्रकार Bhupendra Chaubey, संभालेंगे ये जिम्मेदारी

वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र चौबे (Bhupendra Chaubey) ने इयरशॉट डिजिमीडिया (Earshot Digimedia) के साथ हाथ मिलाया है. इयरशॉट डिजिमीडिया एक पॉडकास्टिंग और पॉडकास्ट कंटेंट आईपी (Vodcast and podcast content IPs) क्रिएट करने का प्लेटफॉर्म है. बताया जा रहा है कि पहला आईपी जल्द ही लॉन्च होने वाला है.

वहीं samachar4media.com की खबर के मुताबिक भूपेंद्र चौबे का कहना है, “इयरशॉट डिजिमीडिया’ के साथ हाथ मिलाकर मैं काफी उत्साहित हूं. अगले साल होने वाले चुनाव और इस साल जी20 को देखते हुए विश्वसनीय और सूचनात्मक कंटेंट तैयार करने की दिशा में मीडिया में काफी जगह है. हमारा मानना ​​है कि टॉप मीडिया टेक्नोलॉजी द्वारा समर्थित उच्च मूल्य और प्रभावशाली वोडकास्ट के द्वारा हम भारत के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी के इच्छुक दुनियाभर के दर्शकों (world-wide audience) की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. हमारा इरादा मीडिया क्रांति की अगली लहर का नेतृत्व करना है”.

वहीं, इयरशॉट डिजिमीडिया के को-फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ अभिजीत मजूमदार का कहना है, “एक प्रमुख ब्रॉडकास्टर के रूप में भूपेंद्र के पास काफी वर्षों का अनुभव है. आने वाले महीनों के लिए हमारे पास कुछ रोमांचक नए IPs हैं. इयरशॉट पॉडकास्टिंग को भारतीय बना रहा है और लोगों को उनकी भाषा में जमीन से जुड़ी प्रभावी स्टोरीज बता रहा है और हम इन स्टोरीज को अत्याधुनिक तकनीक से तैयार करते हैं”.

इयरशॉट डिजिमीडिया के को-फाउंडर और सीईओ गौरव चौधरी का कहना है, “भूपेंद्र ‘एनडीटीवी’ और नेटवर्क 18 जैसे प्रतिष्ठित ब्रैंड्स में जिम्मेदारी निभा चुके हैं. दुनिया भर में मीडिया अधिक तकनीक केंद्रित होता जा रहा है. भारत में पॉडकास्ट सुनना और वोडकास्ट देखना तेजी से बढ़ता रहेगा. भूपेंद्र चौबे और उनकी टीम के इयरशॉट के साथ हाथ मिलाने से अब हम वैश्विक महत्वाकांक्षाओं के साथ विकास के अगले चरण की ओर बढ़ रहे हैं”

Also Read: CM योगी के प्रयासों का असर, आजादी के 76 साल बाद विकास की मुख्य धारा से जुड़ेगा गोण्डा का वनटांगिया समुदाय

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )