विवेक हत्याकांड: काला दिवस मनाने वाले तीन एसएचओ समेत कई पर गिरी गाज

राजधानी लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का पुलिसकर्मी विरोध कर रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को कई पुलिस थानों में पुलिसकर्मी काली पट्टी बांध कर विरोध करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर रहे हैं। वहीं, लखनऊ में बढ़ते अपराधों और पुलिस विभाग में विद्रोह को लेकर सीएम योगी ने बैठक बुलाई। जिसमें डीजीपी और एडीजी जोन लखनऊ भी शामिल रहे।

 

बैठक के बाद पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने बढ़ते अपराधों और पुलिसकर्मियों के विरोध के मद्देनजर बैठक बुलाई। इस बैठक में मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पांडेय, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, डीजीपी ओपी सिंह और एडीजी जोन लखनऊ राजीव कृष्णा मौजूद रहे।

 

Also Read : डीजीपी ओपी सिंह के पुलिस प्रशासन में नहीं बचा अनुशासन, बगावत पर उतरी यूपी पुलिस

 

बता दें कि शुक्रवार को पुलिस के सिपाहियों द्वारा काला दिवस मनाने और तिवारी हत्याकांड के आरोपी प्रशांत चौधरी के खिलाफ की जा रही कानूनी कार्रवाई का विरोध करने को लेकर लखनऊ के तीन थानाध्यक्षों पर गाज गिरी है। जानकारी के मुताबिक, अलीगंज, गुडम्बा और नाका थाने के एसएचओ को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में तीन सिपाही भी निलंबित किए गए हैं। वहीं, सूत्रों का कहना है कि अभी इस मामले में और भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

 

Also Read : लखनऊ की घटना को लेकर पुलिस एसोसिएशन भी कूदी, संगठन के अध्यक्ष ने कहा- करेंगे आंदोलन

 

सूत्रों का कहना है कि डीजीपी कार्यालय की नजर सोशल मीडिया पर बनी हुई है। पुलिसकर्मियों की प्रत्येक हरकत पर नजर रखी जा रही है। यही भी बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर काली पट्टी बांध कर विरोध कर रहे अन्य कई पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है।

 

डीआईजी प्रवीण कुमार ने दी जानकारी

डीआईजी एलओ प्रवीण कुमार ने कहा है कि काली पट्टी बांधकर अनुशासनहीनता करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया है कि नाका, गुडंबा और अलीगंज के सिपाहियों पर एक्शन लिया गया है। इन सिपाहियों पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। डीआईजी ने बताया है कि तीन सिपाहियों को निलंबित किया गया है।

 

 

साथ ही एसएसपी ने तीन थाना प्रभारियों को हटा दिया है। नाका प्रभारी परशुराम सिंह, अलीगंज प्रभारी राजेश कुमार यादव और गुडंबा प्रभारी धर्मेश शाही को अनुशासनहीनता करने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया है।

 

Also Read : यूपी में सिपाहियों ने खोला अफसरों के खिलाफ मोर्चा, एक सिपाही ने ऑडियो वायरल कर दी डीजीपी तक को चुनौती

 

उन्होंने बताया कि एटा के सिपाही सर्वेश चौधरी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि मिर्जापुर में बर्खास्त सिपाही अविनाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया है कि मिर्जापुर और बनारस में दो गिरफ्तारियां की गई है। डीआईजी ने बताया है कि चंदा इकट्ठा करने वाले मामले की जांच की जा रही है। डीआईजी प्रवीण कुमार ने कहा है कि पुलिसकर्मियों के संगठित होने की बात भ्रामक है।

 

बाजू पर काली पट्टी बांधकर जता रहे विरोध

लखनऊ के कई पुलिस थानों के पुलिसकर्मियों की सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें पुलिसकर्मी बाजू पर काली पट्टी बांधे हुए नजर आ रहे हैं। इनमें लखनऊ के गुडम्बा थाने के पुलिसकर्मियों की भी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें कई पुलिसकर्मियों ने अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताते साफ देखे जा सकते हैं। ऐसे में साफ है कि पुलिसकर्मी आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )