Bigg Boss 12: इस सेक्सी बॉलीवुड एक्ट्रेस की हो सकती ‘वाइल्ड कार्ड एंट्री’

Bigg Boss 12: कलर्स टीवी के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 12 को 30 दिन हो चुके है. 30 दिन के बाद भी बिग बॉस के फैंस शो से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे है. बिग बॉस मेकर शो मजेदार बनाने के लिए बिग बॉस 12 हाउस में बड़े पर्दे की एक्ट्रेस किम शर्मा वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. बता दें कि किम शर्मा के बिग बॉस घर में एंट्री को लेकर कभी तक कोई अधिकारी घोषणा नहीं की है. यह महज अफवाह है कि किम शर्मा बिग बॉस हाउस में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकती है.

 

Related image

 

Also Read: The Journey Of Karma Trailer: पूनम पांडे के ‘हुस्न और हवस का मुजरा’ ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, सेक्स सीन्स की भरमार

 

Image result for kim sharma bold pose

 

Image result for kim sharma bold pose

 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक- बिग बॉस के मेकर्स ने किम शर्मा को हाउस में वाइल्ड कार्ड के तहत घर में लाने की तैयारियों मे है. किम के साथ उनकी फीस के लेन-देन को लेकर बातचीत चल रही है. किम और मेकर्स के बीच पैसो को लेकर सबकुछ ठीक रहा है तो अगले हफ्ते किम बिग बॉस 12 के घर में नजर आ सकती है. बिग बॉस मेकर शो में बॉलीवुड चेहरा चाहते है जिसके लिए वह किम से बातचीत कर रहे है.

 

Also Read: बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट लोकेश कुमारी ने सेक्सी मेकओवर से जीता करोड़ो लोगो का दिल

 

किम शर्मा की बात करें को किम ने बॉलीवुड ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म मोहब्बतें से की है. बता दे कि फिल्म मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान मुख्य किरदार में थे. किम ने पिछले साल अपने पति अली पुंजानी से तालाक ले लिया है. फिलहाल वह बॉलीवुड एक्टर हर्ष को डेट कर रही है. दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा, सृष्टि रोडे, नेहा पेंडसे और श्रीसंत अलावा अनूप जलोटा-जसलीन मथारू, दीपक ठाकुर-उर्वशी वानी, सबा-सोमी खान, सौरभ पटेल-शिवाशीष मिश्रा, कीर्ति वर्मा-रोशमी बिग बॉस 12 का हिस्सा बने है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )