यूपी के बिजनौर (Bijnor) में तैनात एक महिला सिपाही (Woman Constable) की अवैध तमंचे के साथ तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल फोटो में सिपाही के पास 10-12 कारतूस भी दिख रहे हैं. उसके साथ उसका भाई भी बैठा हुआ है और पोज दे रहा है. फोटो वायरल होते ही एसपी ने इसकी जांच साइबर सेल और सीओ बिजनौर को दे दी है. वहीं इस मामले में बुलंदशहर पुलिस का कहना है कि फोटो कई साल पुरानी है और जांच करके कार्रवाई की जाएगी.
बुलंदशहर की रहने वाली बिजनौर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही कुमकुम ठाकुर (Kumkum Thakur) का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथ में अवैध तमंचा और कारतूस के साथ दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर में कुमकुम के साथ उसका भाई ऋषिपाल सिंह भी दिखाई दे रहा है. पुलिस ने पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू करते हुए इस पूरी घटना की जांच सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता और साइबर सेल को सौंपी है. आरोपी महिला 2018 बैच की सिपाही है, इनके पिता पूर्व प्रधान हैं.
पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया, ‘महिला कॉन्स्टेबल बिजनौर में तैनात है, जो बुलंदशहर के नंगली गांव की रहने वाली है, जिसका एक फोटो वायरल हुआ है, जिसमें वह अवैध तमंचा कारतूस के साथ दिखाई गई है. उससे पूछताछ की गई है तो उसने बताया कि उसके परिवार का एक दारोगा के साथ दहेज के मामले को लेकर विवाद चल रहा है.’
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा, ‘महिला कॉन्स्टेबल का कहना है कि दहेज का मुकदमा बुलंदशहर में ही लिखा गया है, उस मुकदमे को खत्म कराने के लिए फैसले का दबाव बनाया जा रहा है. फैसला ना करने पर दारोगा द्वारा देख लेने की धमकी दी गई थी लेकिन इसके बावजूद भी इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर को सौंप दी गई है. डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा, ‘इस फोटो को किसके द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया है? यह पता करने के लिए इसकी जांच साइबर सेल को सौंपी गई है. जांच में अगर सत्यता पाई जाती है तो महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.’
Also Read: लखनऊ: सिगरेट पीने से रोका तो दबंगो ने किया दारोगा पर हमला, 2 गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )