बदायूं: BJP प्रत्याशी ने हलफनामे में खुद को बताया अविवाहित, समाजवादी पार्टी में हैं पतिदेव

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य ने बीते मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. हलफनामे में उन्होंने अपने शादीशुदा होने की बात को छिपाया है. आपको बता दें कि संघमित्रा मौर्य की शादी डॉ. नवल किशोर शाक्य से हुई है. फिलहाल उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही हैं. इसी वजह से संघमित्रा ने अपनी शादीशुदा होने की बात का जिक्र नहीं किया है. बदायूं लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले संघमित्रा मौर्य ने जिले भर से आई भीड़ को संबोधित किया. इस दौरान संघमित्रा के पिता और सूबे के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम सहित क्षेत्र के विधायक उपस्थित थे.


Also Read: प्रियंका को लेकर BJP नेता का बेतुका बयान, बोले- साड़ी पहनकर मंदिर जाने लगी स्कर्ट वाली बाई


गुंडी वाले बयान पर दी सफाई

मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने मंच से सबसे बड़ी गुंडी बनने वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि ‘मैं ईंट का जवाब पत्थर से देने की बात कर रही थी. मैं यहां बदायूं की जनता के मान, सम्मान व स्वाभिमान के लिए आईं हूं. अगर किसी ने भी इससे खिलवाड़ करने की कोशिश की तो ईंट का जवाब पत्थर से दूंगी. ये आज भी मैं कह रही हूं’. उन्होंने कहा कि 5 साल तक पीएम मोदी ने गरीबी, पिछड़ों व निचले तबके के लोगों का दुख-दर्द समझकर उनकी समस्याओं को हल किया है. जनता को विकास से जोड़ने का काम किया है. इसलिए लोग पीएम मोदी को पसंद कर रहे हैं.


Also Read: यदि राहुल गाँधी 100 तक गिनती और 20 तक पहाड़ा बिना देखे लिख दें तो मैं कांग्रेस को वोट दूंगा: अश्विनी उपाध्याय


शपथ पत्र में दी संपत्ति की जानकरी

संघमित्रा मौर्य ने अपने नामांकन में दिए गए शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास रिवॉल्वर, राइफल और दो नली बंदूक है. इसके अलावा एक करोड़ से अधिक की बीमा पॉलिसी का जिक्र किया है. इस तरह से उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 2 करोड़ 34 लाख 40 हजार 198 रुपये घोषित की है. साथ ही उनके ऊपर आचार संहिता उल्लंघन के 2 मामले लंबित होने की बात भी लिखी है.


Also Read: आजम के खिलाफ कांग्रेसी नेता ने दर्ज कराया केस, भड़काऊ भाषण देकर जनता को उकसाने का लगाया आरोप


शादीशुदा होने की बात छुपाई

संघमित्रा मौर्य ने शपथ पत्र में अपनी सारी जानकारी दी. लेकिन अपने विवाहित होने की सूचना नामांकन पत्र में नहीं दिया है. हालांकि इस बात को छिपाने के पीछे माना ज रहा है कि उनके पति डॉ. नवल किशोर शाक्य के साथ संबंध बेहतर नहीं हैं. यही वजह है कि नवल किशोर शाक्य ने पिछले साल बीजेपी से नाता तोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. संघमित्रा और उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य और भाई अशोक मौर्य बीजेपी में हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )