जनसंख्या विस्फोट करने वालों के बच्चे ही बम विस्फोट करते हैं: अश्विनी उपाध्याय

बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय का देश में तेजी से बढ़ रही जनसँख्या पर बड़ा बयान सामने आया है. उपाध्याय ने कहा कि जनसंख्या विस्फोट करने वालों के बच्चे ही बम विस्फोट करते हैं. भगवद गीता में भी लिखा है कि अवांछित बच्चे समाज को अशांत और नर्क बना देते हैं.



बुधवार को अश्विनी उपाध्याय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “भगवद गीता में लिखा है कि अवांछित बच्चे समाज को अशांत और नर्क बना देते हैं आतंकवादियों, अलगाववादियों, कट्टरपंथियों पत्थरबाजों, तस्करों और घुसपैठियों के परिवार पर सर्वे करने से पता चलता है कि वे भी किसी की अवांछित संतान हैं. जनसंख्या विस्फोट करने वालों के बच्चे ही बम विस्फोट करते हैं”.


बता दें कि जनसँख्या विस्फोट आज देश के लिए सबसे बड़ी समस्या है. अश्विनी उपाध्याय जनसंख्या नियंत्रण के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल कर चुके हैं. उपाध्याय के मुताबिक़ हमारे देश की जनसंख्या सवा सौ करोड़ नहीं बल्कि डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा है, और हम चीन से बहुत आगे निकल चुके हैं. उनके मुताबिक देश में 122 करोड़ लोगों के पास आधार है, लगभग 20 प्रतिशत अर्थात 25 करोड़ लोग बिना आधार के हैं और तथा लगभग 5 करोड़ बंगलादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिये अवैध रूप से रहते हैं. भारत की कृषि योग्य भूमि दुनिया की मात्र 2 प्रतिशथ है, पीने योग्य पानी मात्र 4 प्रतिशत है और जनसंख्या दुनिया की 20 फीसद है. उन्होंने कहा कि यदि चीन से तुलना करें तो भारत का क्षेत्रफल चीन का लगभग एक तिहाई है और जनसंख्या वृद्धि की दर चीन की तीन गुना है. चीन में प्रति मिनट 11 बच्चे पैदा होते हैं और भारत में प्रति मिनट 33 बच्चे पैदा होते हैं.


Also Read: मायावती से छोटी लगायें फोटो, बराबर या बड़ी लगायी तो प्रत्याशी हों जायेंगे पार्टी से बाहर, बसपा ने जारी किया फरमान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )