UP से राज्यसभा के लिए BJP ने घोषित किए प्रत्याशी, लक्ष्मीकांत बाजपेयी व राधामोहन दास अग्रवाल समेत 6 को टिकट

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की छह सीटों (Rajya Sabha Elections 2022) पर चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP Rajya Sabha Candidate List) ने रविवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने यूपी में 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है, जिनमें लक्ष्मीकांत बाजपेयी (Laxmikant Bajpai) और राधा मोहन अग्रवाल (Radha Mohan Agarwal) का नाम शामिल है.

इनको बनाया उम्मीदवार

बीजेपी ने यूपी में इनके अलावा सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, उत्तराखंड में डॉ कल्पना सैनी, बिहार में सतीश चंद दुबे, शंभू शरण पटेल, हरियाणा में कृष्ण लाल पंवार, मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, कर्नाटक से निर्मला सीतारमण और जग्गेश, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल और अनिल सुखदेव राव, राजस्थान से घनश्याम तिवारी को उम्मीदवार बनयाा है.

बीजेपी की 8 सीटों पर जीत तय

उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए के 273 विधायक हैं जबकि सपा गठबंधन के पास कुल 125 सदस्य हैं. एक राज्यसभा सदस्य को जिताने के लिए कम से कम 34 सदस्यों का समर्थन मिलना जरूरी है. उस हिसाब से देखें तो भाजपा 11 में से आठ सीटें आसानी से जीतने की स्थिति में है जबकि सपा गठबंधन भी तीन सीटें आसानी से जीत सकता है.

125 विधायकों के जरिए 4 प्रत्याशी जिताने की चुनौती

सपा व सहयोगी दल रालोद व सुभासपा के विधायको की तादाद 125 है. सपा को उम्मीद है कि इनके बूते वह 4 सीट निकाल सकती है. अगर सपा ने चौथी सीट के लिए प्रत्याशी उतारा तो उसे भाजपा से संघर्ष करना होगा और अपने विधायकों को इधर होने से बचाना होगा.

बसपा और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं 

इस चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस और बसपा को होगा. इन दोनों ही दलों का हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन बहुत खराब रहा था. कांग्रेस को दो और बसपा को मात्र एक सीट ही हासिल हुई थी, लिहाजा यह दोनों दल अपने दम पर एक भी सदस्य जिताने की स्थिति में नहीं हैं. बसपा के हिसाब से देखें तो सतीश चंद्र मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने के बाद अब संसद के उच्च सदन में राम जी गौतम के रूप में पार्टी का एकमात्र सदस्य रह जाएगा.

ये है राज्यसभा की वर्तमान सदस्य संख्या 

राज्यसभा में यूपी की 31 सीटें है. इनमें से अभी भाजपा के 22, सपा के 5, बसपा के 3 और कांग्रेस के 1 सदस्य है. इस चुनाव के बाद भाजपा की सदस्य संख्या 22 से बढ़कर 24 से 25 तक हो जाएगी. जबकि सपा की सदस्य संख्या 5 बरकरार रहेगी. वहीं बसपा का एक सांसद रहेगा.

Also Read: मस्जिद-मंदिर से उतरे लाउडस्पीकर स्कूलों में लगवा रही योगी सरकार, एक लाख से ज्यादा लाउडस्पीकरों पर की कार्रवाई

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )