अंबेडकरनगर: CM योगी ने 2,122 करोड़ की 4,977 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को अंबेडकरनगर (Ambedkarnagar) जनपद में 21 अरब 22 करोड़ रुपए की 4,977 विकास व कल्याणकारी परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सौगात होली से पहले जिले के लोगों को उपहार के रूप में मिल रही है।

सीएम के निशाने पर सपा-कांग्रेस

वहीं, इस दौरान सीएम योगी के निशाने पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी रहीं। उन्होंने कहा कि सपा के लोग आपके जिले का नाम भी मिटा देना चाहते थे। उन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम पर कन्नौज मेडिकल कालेज का नाम हटा दिया। हमने उसे फिर से जोड़ दिया, कहा कि डॉ. आंबेडकर भारत के संविधान के शिल्पी थे उनके नाम पर कोई समझौता नहीं हो सकता। समाजवादी पार्टी दलित विरोधी है। उन्होंने उनका नाम मिटाया होगा हम फिर उनका नामकरण करेंगे।

Also Read: CM योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कर देंगे बर्बाद

उन्होंने कहा कि देश के नागरिक प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत को देख रहे हैं। पहले हम अपने लिए सम्मान खोजते थे, विकास कोसों दूर था, आतंकवाद हावी था, लेकिन 10 सालों में यह सिचुएशन चेंज हो गई हैं। भारत डेवलपमेंट की कैटिगरी में सबसे आगे निकल गया है। पीएम मोदी ने अयोध्या में रामलला को विराजमान कर हिंदुओं का सम्मान दिया। लोगों को किसी न किसी योजना से जोड़ कर उसका लाभ दिया गया है।

सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार नहीं होती तो 56 लाख लोगों को आवास नहीं मिल पाते। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सरकार ये कभी नहीं दे पाती। वह केवल अपनी जेबें भर रही थीं। सूबे में चाचा-भतीजे में जंग चल रही है। वहीं डबल इंजन की सरकार में बिना भेदभाव के विकास हो रहा है। आज अयोध्या में राममंदिर का निर्माण हुआ है। सपा के कार्यकाल में यह न हो पाता। सिंचाई की बिजली बिल माफ व आपूर्ति सुधारी है। सरकार फैमिली कार्ड जारी करने जा रहा है। हर व्यक्ति के पास फैमिली आइडी उसकी पहचान होगी। उसी से राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। बेरोजगार को नौकरी दी जाएगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )