नवरात्रि पर अखंड रामायण-दुर्गा सप्तशती पाठ करवाएगी योगी सरकार, हर जिले को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये, DM को आदेश

चैत्र नवरात्रि के मौके पर इस बार यूपी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार विशेष आयोजन करने जा रही है. यूपी के हर जिले में योगी सरकार रामायण और दुर्गासप्तशती का पाठ करवाएगी. इस बारे में सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सरकार की तरफ से इन आयोजनों के लिए हर जिले को 1 लाख रुपये का फंड दिया जाएगा. नवरात्रि में सभी शक्तिपीठों और मंदिरों में विशेष आयोजन होगा. सरकार जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करवाएगी.

जानकारी के अनुसार, ज़िला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर अखंड पाठ के आयोजन होंगे. इन आयोजनों में महिलाओं की सहभागिता को लेकर खास तवज्जो दी जाएगी. योगी सरकार ने जिले के अधिकारियों को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

आपको बता दें कि 22 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है. बताया जा रहा है कि ये आयोजन तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी होंगे. जिन मंदिरों में कार्यक्रम होंगे उनके नाम-पते, मंदिरों की तस्वीरें और मंदिर प्रबंधन निकायों के संपर्क विवरण साझा करने का निर्देश दिया अधिकारियों को दिया गया है. इसके लिए हर जिले में दो नोडल अधिकारी भी नियुक्त होंगे.

Also Read: नितिन गडकरी बोले- जैसे भगवान श्री कृष्ण ने दुष्टों का नाश किया, वैसा ही कर रहे हैं CM योगी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )