उत्तर प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक जी तोड़ मेहनत कर रहा है। जिसके अंतर्गत ही चंदौली जिले में एसपी ने दो सिपाहियों को सस्पेंड करते हुए दो चौकियों के 20 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया। दरअसल, कंदवा थाने पर तैनात कांस्टेबल आशीष सरोज का बिहार के तस्कर से मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने ये कदम उठाया।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को कंदवा थाने के सिपाहियों और तस्करों के बीच शराब तस्करी की डील किए जाने के बातचीत का ऑडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया था। ऑडियो में युवक धीना थानाक्षेत्र से शराब की खेप को ककरैत बार्डर पार कराने की बात कह रहा था। पुलिस अधीक्षक ने ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
20 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
20 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
जब ऑडियो वायरल हुआ तो उसकी जांच कराई गई। जिसमें प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाए जाने पर 2018 बैच के कांस्टेबल आशीष सरोज व 2019 बैच के कांस्टेबल अरविंद सिंह को निलंबित कर दिया। जबकि लापरवाही के कारण 20 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। इसमें थाने के 15 और रामपुर चौकी के 5 पुलिस कर्मी शामिल हैं। एसपी ने ये भी कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर गैंगेस्टर के तहत भी कार्रवाई की जाएगी है।
Also Read: हरदोई: बेटी का कटा हुआ सिर लेकर घूम रहा था सिरफिरा पिता, सिपाही ने पकड़ा, IG ने किया सस्पेंड
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )