‘उस कमबख़्त को यूपी भेजो, इलाज कर देंगे…’, अबू आज़मी पर भड़के योगी, बोले- औरंगज़ेब अब समाजवादी पार्टी का आदर्श

मुगल शासक औरंगजेब (Aurangzeb) की तारीफ करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी (Abu Azmi) विवादों में घिर गए हैं। जहां उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई, वहीं महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही से भी उन्हें निलंबित कर दिया गया है। अब इस मुद्दे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सपा (Samajwadi Party) पर तीखा हमला बोला है।

योगी आदित्यनाथ का सपा पर हमला

बुधवार को विधान परिषद में सीएम योगी ने कहा, “समाजवादी पार्टी का एक नेता है, जिसे औरंगजेब अच्छा लगता है। वह औरंगजेब को अपना आदर्श बताता है। अगर सपा में हिम्मत है तो उसे पार्टी से बाहर करे और उसके बयान का खंडन करे।” उन्होंने आगे कहा, “ऐसे लोगों को उत्तर प्रदेश भेजो, हम उनका इलाज कर देंगे। यूपी में ऐसे लोगों के उपचार में ज्यादा देरी नहीं होती।”

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा अब औरंगजेब को अपना आदर्श मान रही है। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी का अपने विधायक पर कोई नियंत्रण नहीं है। औरंगजेब ने भारत की आस्था पर हमला किया था, लेकिन सपा को भारत की विरासत पर गौरव की अनुभूति नहीं होती। डॉक्टर लोहिया ने कहा था कि भारत की संस्कृति के आधार भगवान राम, कृष्ण और शंकर हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी अब उनके विचारों से दूर चली गई है।”

‘औरंगजेब भारत का इस्लामीकरण करने आया था’

सीएम योगी ने औरंगजेब को लेकर कहा कि उसके पिता शाहजहां ने भी उसे अभिशाप दिया था। योगी ने कहा, शाहजहां ने लिखा था कि खुदा करे ऐसी औलाद किसी को न दे। औरंगजेब भारत की आस्था पर प्रहार करने वाला था, वह भारत का इस्लामीकरण करना चाहता था। कोई भी सभ्य व्यक्ति अपनी औलाद का नाम औरंगजेब नहीं रखता।”

Also Read: ‘पाताल से निकालकर सजा दिलाएँगे…’ CM योगी के आदेश पर अंसल एपीआई और प्रमोटर्स के खिलाफ FIR, करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप

अबू आज़मी विधानसभा से निलंबित, एफआईआर भी दर्ज

औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें मौजूदा बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ मुंबई के नौपाड़ा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है, जिसे मरीन ड्राइव थाने में ट्रांसफर किया गया है। बीएनएस के तहत सीआर नंबर 59/25 के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

अबू आज़मी की सफाई

विवाद बढ़ता देख अबू आजमी ने सफाई देते हुए अपना बयान वापस ले लिया। उन्होंने कहा, “अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं। विधानसभा की कार्यवाही नहीं रुकनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “मेरी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई बड़ा तूफान आ गया हो। मैं छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, डॉ. भीमराव अंबेडकर और ज्योतिराव फुले का पूरा सम्मान करता हूं।”

Also Read: फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2025: यूपी पुलिस ने जीते 4 पुरस्कार, आगरा एडीजी जोन ‘ऑपरेशन जागृति अभियान’ के लिए सम्मानित

पहले भी औरंगजेब का समर्थन कर चुके हैं अबू आज़मी

यह पहली बार नहीं है जब अबू आज़मी ने औरंगजेब का समर्थन किया है। 2023 में भी उन्होंने इसी तरह का बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। उस वक्त उन्होंने मुंबई के कोलाबा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

फिल्म ‘छावा’ से जुड़ा है पूरा विवाद

यह विवाद मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित बॉलीवुड फिल्म छावा’ से जुड़ा है। फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज, रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले और अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में संभाजी महाराज और मुगलों के संघर्ष को दिखाया गया है, जिसके बाद यह विवाद खड़ा हुआ।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं=