उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को कानपुर (Kanpur) में निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले शहर को 387.59 करोड़ की 272 परियोजनाओं का उपहार दिया है। वीएसएसडी कॉलेज के मैदान से एक बटन दबाकर सीएम योगी ने शहर को यह तोहफा दिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से भी मुलाकात की। इस दौरान कानपुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कानपुर समेत प्रदेश के विकास की प्रतिबद्धता के लिए काम कर रही है।
कानपुर समेत प्रदेश में स्थापित हुई बेहतर कानून व्यवस्था
उन्होंने कहा कि कानपुर कभी उत्तर भारत के मैनचेस्टर के रूप में विख्यात था। अपने उद्योगों के बदौलत अलग पहचान रखता था, जो देशभर के नौजवानों के लिए रोजगार मुहैया कराता था। लेकिन 70-80 के दशक में कुछ लोगों की बदौलत देश के पांच बड़े महानगरों में गिना जाने वाला कानपुर अराजकता और अव्यवस्था का शिकार हो गया। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम कानपुर का छवि बदलने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। नमामि गंगे, मेट्रो रेल, डिफेंस कॉरीडोर, स्मार्ट सिटी आदि से कानपुर को बदला जा रहा है।
नए उत्तर प्रदेश का हर जनपद समग्र विकास के आलोक से आलोकित हो रहा है…
उसी शृंखला में आज जनपद कानपुर में आयोजित 'प्रबुद्धजन सम्मेलन' एवं ₹388 करोड़ की 272 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में… https://t.co/tltDzOC5kM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 9, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए स्मार्ट मिशन में कोविड-19 की बेहतर व्यवस्था की गई। वही कूड़ा प्रबंधन और शहर को सुरक्षित रखने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। कानपुर सहित प्रदेश में बेहतर सुरक्षा और कानून व्यवस्था स्थापित हुई है।
कानपुर सहित 18 शहरों को सेफ सिटी बनाने का कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि आईसीसीसी के तहत कानपुर सहित 18 शहरों को सेफ सिटी बनाने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसका परिवर्तन व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है। अब कोई भी समाज विरोध तत्व अपराध करने की हिम्मत नहीं कर रही है। यदि किसी ने किसी चौराहे पर शरारत की, तो अगले चौराहे पर भागने से पहले ही पुलिस उसको ढेर कर चुकी होगी। क्योंकि उसकी तस्वीरें चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी होगी।
यही नहीं, आम जनमानस की सुविधाओं को देखते हुए शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। निवेशकों के परिश्रम और पुरुषार्थ से शहर स्मार्ट हो रहे हैं। समारोह में सबसे पहले सीएम ने मंच पर छात्र अभिनव और आर्य को सम्मानित किया। इसके बाद प्रबुद्ध वर्ग से डॉक्टर, उद्यमी, शिक्षक समेत 51 लोगों को सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार, ये परियोजनाएं स्मार्ट सिटी, केडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआइ समेत अन्य विभागों से जुड़ी हैं। इन परियोजनाओं में 213.47 करोड़ रुपये की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा जबकि 174.12 करोड़ रुपये की 150 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )