मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) को क्षेत्र को 1040 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाओं की सौगात दी है। इस अवसर उन्होंने गीडा की 650 करोड़ रुपये की अनुमानित आय वाली कालेसर आवासीय टाउनशिप योजना को लांच करने के साथ 300 करोड़ रुपये के निवेश वाली एसडी इंटरनेशनल की प्लास्टिक रिसाइक्लिंग एवं फूड पैकेजिंग कंटेनर यूनिट का शिलान्यास तथा 90 करोड़ रुपये के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
विकसित भारत बनाने का है लक्ष्य
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार का लक्ष्य विकसित भारत बनाने का है। विकसित भारत के इस संकल्प को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश को विकसित बनाना होगा और उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने के लिए गोरखपुर को विकसित करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित देश, प्रदेश और जनपद के इस संकल्प को पूरा करने के लिए इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट भी जरूरी है।
जनपद गोरखपुर में आज ₹1,040 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान करने के साथ ही कालेसर आवासीय भूखंड परियोजना के… pic.twitter.com/Hca3zf6tbp
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 22, 2024
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) के स्किल ट्रेनिंग सेंटर के पांच छात्रों को नामांकन प्रमाण पत्र भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गीडा नई ऊंचाइयों पर है। जल्द ही यहां गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का कार्य भी पूर्ण हो जाएगा। इससे लखनऊ जाने के लिए दो रूट हो जाएंगे। गीडा में वरुण ब्रेवरेज, केयान डिस्टलरीज, सीपी मिल्क, तत्वा प्लास्टिक, सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, इंडिया ऑटोव्हील्स, बालाजी प्रोसेसर्स, रूंगटा इंडस्ट्रीज, कपिला कृषि उद्योग और सिंह पेपर प्रोजेक्ट के इन्वेस्टमेंट परियोजनाओं से 5000 युवाओं को जॉब मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर एक नया गोरखपुर बन रहा है। कालेसर से जंगल कौड़िया बाईपास पहले सपना था, आज हकीकत है। गोरखपुर में एम्स बन चुका है, बीआरडी मेडिकल कॉलेज अपग्रेड हो चुका है। खाद कारखाना चालू हो गया है। गोरखपुर में 4-4 यूनिवर्सिटीज स्थापित हैं। बीते दिनों ही गोरखपुर के लिए पशु चिकित्सा महाविद्यालय की स्वीकृति दी गई है। इसे बाद में विश्वविद्यालय के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। सहजनवा में अटल आवासीय विद्यालय तो हरपुर में सर्वोदय विद्यालय बन चुका है। उन्होंने कहा कि हर एक क्षेत्र में कुछ न कुछ नया हुआ है और इस नयेपन के लिए हमें खुद को तैयार करना होगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )