BSE में लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड की लिस्टिंग, CM योगी ने कहा- मैं इसे नए युग की शुरुआत मानता हूं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) आज (बुधवार) मुंबई में हैं। उन्होंने बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 200 करोड़ रुपए के लखनऊ नगर निगम (Lucknow Nagar Nigam) बॉन्ड का शुभारंभ किया। इसी के साथ उत्तर भारत में किसी नगरीय निकाय की तरफ से म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है। अब गाजियाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर सहित अन्य निगमों के भी बॉन्ड लाने की तैयारी की जा रही है।


इस मौके पर पर सीएम योगी के साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह व आशुतोष टंडन, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया, एसीएस होम अवनीश अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक पल है।


Also Read: UP को 2022 तक मिलेगा भारत का सबसे आधुनिक और बड़ा डेटा सेंटर, 20 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार


सीएम योगी ने कहा कि कहा कि 1997 में नगर निकायों को म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी, लेकिन उत्तर भारत में लखनऊ नगर निगम पहला नगर निकाय है जिसके लिए म्युनिसिपल बॉन्ड जारी किए गए हैं। अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड प्रक्रिया के साथ जुड़ रही है, तो स्वाभाविक रूप से अन्य नगर निकायों को भी इससे प्रेरणा प्राप्त होगी। मैं उत्तर प्रदेश में नगर निकायों की दृष्टि से इसे एक नए युग की शुरुआत मानता हूं।


सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ के बाद गाजियाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन के बॉन्ड को सरकार लेकर आएगी। इसके बाद कानपुर और वाराणसी नगर निगम के बॉन्ड को भी लाया जाएगा। लखनऊ नगर निगम उत्तर भारत का पहला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन है जिसने इस तरह का बॉन्ड जारी किया है। 13 नवंबर को जारी हुए इस बॉन्ड से लखनऊ नगर निगम ने अब तक 200 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इस म्युनिसिपल बॉन्ड के जरिए राजधानी लखनऊ के कायाकल्प की तैयारी है।


Also Read: ठंड में गरीब और निराश्रितों को न हो कोई दिक्कत, रैन बसेरों में जरूरी सुविधायें सुनिश्चित करें अधिकारी: योगी


वहीं, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि बॉन्ड लाने के लिए केंद्र सरकार लखनऊ नगर निगम 26 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी। यूपी का यह पहला म्युनिसिपल बॉन्ड 225 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। अब बीएसई में लिस्टिंग के बाद यह ट्रेडिंग के लिए भी उपलब्ध है। नगर विकास मंत्री ने बताया कि बॉन्ड के माध्यम से जुटाई गई धनराशि को राज्य की राजधानी में विभिन्न बुनियादी ढांचागत योजनाओं में निवेश किया जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )