नए संसद भवन के उद्घाटन पर सियासत: CM योगी बोले- कांग्रेस और विपक्षी दलों की बयानबाजी दुखद व गैर जिम्मदाराना

देश के नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन को लेकर छिड़ी सियासत के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कांग्रेस और विपक्ष को आड़े हाथ लिया है। सीएम योगी ने उद्घाटन समारोह के बहिष्कार को अत्यंत दुखद, गैर जिम्मेदाराना और लोकतंत्र को कमजोर करने वाला बताया है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए संसद भवन का उद्घाटन करना है, लेकिन अब तक करीब 19 दल इस समारोह का बहिष्कार कर चुके हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित कई पार्टियां इसका खुलकर विरोध कर रही हैं।

सीएम योगी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में 28 मई की तिथी एक गौरवशाली दिन के रूप में दर्ज़ होने जा रही है। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी भारत के लोकतंत्र की प्रतीक भारत वासियों को नई संसद भेंट करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर को गरिमामय और गौरवशाली बनाने की बजाए, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों द्वारा जिस तरह की बयानबाजी हो रही है वह अत्यंत दुखद, गैर जिम्मेदाराना और लोकतंत्र को कमज़ोर करने वाला है।

Also Read: UP: छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा क‍ि मुझे नहीं लगता कि यह देश इस तरह की बयानबाजी को स्वीकार करेगा। विपक्ष द्वारा इस तरह की बयानबाजी अशोभनीय है। ऐसा नहीं है कि पहली बार प्रधानमंत्री इस प्रकार के उद्घाटन के साक्षी बन रहे हैं। इससे पहले संसद उपभवन का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा किया जा चुका है। संसद पुस्तकालय का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा रखी गई थी। ऐसे कई उधाहरण हैं। हम अपील करेंगे कि सभी दलों को इस पल का साक्षी बनना चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )