CM योगी ने मुंबई में जुटाया 5 लाख करोड़ का निवेश, UP में खुलेंगे कारखाने और अस्पताल, मुकेश अंबानी बिछाएंगे 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी का जाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मुंबई में शीर्ष भारतीय औद्योगिक समूहों से सवांद स्थापित कर पांच लाख करोड़ रुपए का निवेश (Investment of Five Lakh Crores) उत्तर प्रदेश के लिए जुटाया है। 2 दिवसीय मुंबई दौरे के दौरान सीएम योगी के साथ 2 दर्जन से अधिक औद्योगिक समूहों के प्रमुखों की मुलाकात हुई और निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी। अब इन प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में औपचारिकता पूरी की जाएगी।

मुकेश अंबानी और आदित्य बिड़ला ने दिया प्रस्ताव

मिली जानकारी के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने पूरे उत्तर प्रदेश में 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से प्रदेश के गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जियो सेंटर सहित इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़े निवेश का प्रस्ताव दिया है। वहीं, आदित्य बिरला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने नोएडा में कन्वेंशन सेंटर की स्थापना के लिए सहयोग मांगा। बिरला समूह ने फूड प्रोसेसिंग, डेटा सेंटर, वेयरहाउसिंग व लाजिस्टिक्स के साथ-साथ सोलर एनर्जी सेक्टर में निवेश के लिए कार्ययोजना साझा की।

Also Read: मुंबई में उद्योग जगत से बोले सीएम योगी, आइए मिलकर करें कमाल, $5 ट्रिलियन की राह होगी आसान

वहीं, पीरामल एंटरप्राइजेज के अजय पीरामल ने कहा कि प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत के संकल्प से जुड़कर हम वाराणसी में खास अभियान चलाएंगे। उन्होंने फार्मा पार्क के विकास के लिए बड़े निवेश का प्रस्ताव दिया। जेएसडब्ल्यू समूह के एमडी सज्जन जिंदल ने सोनभद्र में अत्याधुनिक तकनीक वाले पंप स्टोरेज प्लांट की स्थापना, कानपुर में इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग इकाई की स्थापना और एक नई पेंट इकाई लगाने पर चर्चा की। कानपुर में एक मंदिर और नैमिष धाम के विकास में सहभागी बनने की भी इच्छा जाहिर की।

हीरानंदानी ग्रुप ने भी निवेश योजना पर की चर्चा

हीरानंदानी समूह के मुखिया दर्शन हीरानंदानी ने नई परियोजनाओं के लिए एमओयू करते हुए विदेशी पार्टनर के सहयोग से सेमी कंडक्टर निवेश की योजना पर चर्चा की। रैमकी ग्रुप हैदराबाद में अपने फार्मा पार्क की तर्ज पर यूपी में भी निजी फार्मा पार्क की स्थापना को इच्छुक है। एसटीपी और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के बारे में भी प्रस्ताव दिया। समूह के संस्थापक एए रामी रेड्डी ने मुख्यमंत्री को लखनऊ और कानपुर के बीच एक सैटेलाइट सिटी के विकास में सहयोग का प्रस्ताव भी दिया।

Also Read: CM Yogi in Mumbai: बैंकिंग जगत के दिग्गजों संग CM योगी की बैठक, कहा- आइए साथ मिलकर बनाएं नए भारत का नया उत्तर प्रदेश

16 जिलों में गैस डिस्ट्रीब्यूशन कर रहे टोरेंट पावर के जिनल मेहता ने बताया कि कंपनी के वर्तमान परियोजना में 5000 रोजगार पैदा हुए हैं और इसका 90 प्रतिशत लाभ स्थानीय युवाओं को मिला है। यूपी में अपने अनुभवों को उत्साहवर्धक बताते हुए उन्होंने कहा कि हम नए निवेश के साथ यूपी के विकास में सहभागी बनेंगे। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के संजीव मेहता ने कहा कि उनकी कंपनी की एटा, उरई, हमीरपुर में पांच इकाइयां पहले से संचालित हैं। एचयूएल अगले दो वर्ष के भीतर बड़ा निवेश करेगी।

अदानी समहू ने भी दिखाई रुचि

मुख्यमंत्री से अदाणी समूह के करन अदाणी ने वेयरहाउसिंग व लाजिस्टिक्स सेक्टर में बड़े निवेश पर चर्चा की। सात अलग-अलग स्थानों पर सीमेंट की इकाइयां लगाने पर भी विमर्श हुआ। लखनऊ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की योजना भी साझा की। यूपी डिफेंस कारिडोर में ब्राजील के बाद दुनिया का सबसे बड़ा एम्युनिशन हब बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई।

Also Read: CM Yogi in Mumbai: मुख्यमंत्री योगी ने कहा- अब ‘UP से हैं हम’ बताने में गर्व करते हैं लोग, पहले आती थी शर्म

करन अदाणी ने बलिया और श्रावस्ती में पीपीपी मोड पर मेडिकल कालेज की स्थापना का प्रस्ताव रखा। साइलोज, स्मार्ट मीटर मैन्युफैक्चरिंग में भी अदाणी समूह निवेश करेगा। उद्योग जगत के लिए कुशल मानव संसाधन की जरूरत बताते हुए करन अदाणी ने नोएडा में 10 हजार युवाओं की क्षमता वाला कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा।

टाटा संस ने जताई आध्यात्मिक सर्किट की विकास योजना से जुड़ने की इच्छा

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने यूपी में आध्यात्मिक सर्किट की विकास योजना से जुड़ने की इच्छा जताई। कहा कि एयर इंडिया की उड़ान सेवा बहुत जल्द यूपी के सभी एयरपोर्ट पर उपलब्ध होगी, सभी आध्यात्मिक महत्व वाले स्थलों पर होटल भी स्थापित करेंगे। प्रतिष्ठित उद्योग समूह के कार्यकारी मुखिया ने कहा कि टाटा, पावर, हाइड्रोजन, ईवी, फूड प्रोसेंसिंग और सेमी कंडक्टर में निवेश की बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है।

Also Read: मुंबई में CM योगी ने कहा- शांत‍ि और विकास का प्रतीक हो सकता है बुलडोजर, फिल्म सिटी को लेकर कही ये बात

वहीं, वेदांता समूह के मुखिया अनिल अग्रवाल ने कहा कि हम नोएडा में इलेक्ट्रानिक्स और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सेक्टर में रिसर्च एंड डेवलपमेंट की बड़ी परियोजना लाने को तैयार हैं। करीब 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। मोबाइल व टैबलेट पर लगने वाले ग्लास के निर्माण के लिए गोरखपुर में ग्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की हमारी योजना है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )