CM योगी ने दिया गोरखपुर CO ट्रैफिक को सस्पेंड कर जबरन रिटायर करने का फरमान, बोले- तोंद वाले इंस्पेक्टरों न दी जाए थाने की जिम्मेदारी

सूबे की खस्ता ट्रैफिक व्यवस्था से नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई है। साथ ही अवैध वसूली की शिकायतों के बाद गोरखपुर के सीओ ट्रैफिक को हटाते हुए कंपल्सरी रिटायरमेंट की कार्रवाई का आदेश दे दिया है। यही नहीं, एडीजी ट्रैफिक एमके बशाल को हटाने का आदेश भी दिया है। सीएम योगी ने रविवार को साढ़े तीन घंटे तक पुलिस के आला अधिकारियों की मीटिंग ली।

 

सीएम योगी बोले- सुधर जाएं नहीं तो हम सुधार देंगे

बता दें कि रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब साढ़े तीन घंटे की मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई जिलों के पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्या कर रहे हैं, इसकी जानकारी उन्हें है, सुधर जाएं नहीं तो हम सुधार देंगे।

 

Also Read : Audio: भाजपा विधायिका ने की इंस्पेक्टर की बेई्ज्जती, बोलीं- जूते से मारूंगी, एसपी ने किया लाइन हाजिर

इस दौरान सीएम योगी ने गाजियाबाद, नोएडा, सीतापुर, जौनपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, रामपुर, बरेली, बुलंदशहर में हुई अपराधिक घटनाओं के बारे में भी जानकारी ली और अपराधों पर कंट्रोल करने के निर्देश दिए। इस पूरी मीटिंग के दौरा सीएम योगी का फोकस बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था पर रहा।

 

Also Read : जेल जाने के बाद बीजेपी विधायक के पति दिलीप वर्मा बोले- सीएम योगी से मेरी जान को खतरा

 

तोंद वाले इंस्पेक्टरों ने दी जाए थाने की जिम्मेदारी

मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कड़े लहजे में कहा कि थानों पर ऐसे पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए जो मानसिक और शारीरिक रूप से फिट हों। उन्होंने कहा कि तोंद वाले इंस्पेक्टरों को थाने की जिम्मेदारी न दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग रहा है तो उसे पकड़ने के लिए आप लोग फौरन कोशिश नहीं करते।

 

Also Read : Video: बीजेपी विधायक के पति की गुंडागर्दी, कोतवाली में ADM और ASP के सामने सीओ को मारी चप्पल

 

सीएम ने कहा कि जिलों में लूट और छिनैती की घटनाएं हो रही हैं, इफेक्टिव एक्शन होना चाहिए। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि आखिर पुलिसकर्मी पैदल गश्त क्यों नहीं कर रहे हैं। इस मीटिंग में मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, डीजीपी ओम प्रकाश सिंह और एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार मौजूद रहे।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )