पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyaya) की 107वीं जयंती पर देश आज उन्हें नमन कर रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आदि मौजूद रहे. वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार दीन दयाल जी के सपनों को साकार कर रही है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंडित दीनदयाल के सपने को पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार पूरा कर रही है. उनके दर्शन पर ही ही स्वास्थ्य बीमा का कवर देने का काम किया जा रहा है. उनका दर्शन सरकारों के लिए मार्गदर्शिका है.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी श्रद्धेय दीन दयाल उपाध्याय के मानववाद के सिद्धांत पर आगे बढ़कर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही जिस तरीके से उनके सपनों को जन-जन तक पहुंचाने का काम उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है. उसमें आप सभी का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है. चाहे हर गरीब को पक्का मकान दिलाना हो. हर गरीब को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज हो या उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन जैसी कई योजनाओं को हमने देने का काम किया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )