उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. राम मंदिर निर्माण पर पूछे गए एक सवाल पर सीएम योगी ने कहा अगर ये राज्य सरकार के हाथ में होता तो सिर्फ 24 घंटे में मैं इसका निपटारा कर देता और कोई विवाद ही नहीं होता.
Also Read: पीलीभीत में पांच कुंतल गोमांस बरामद होने से मचा बवाल, घेरी गई पूरनपुर कोतवाली
दरअसल सीएम योगी जागरण फोरम में शिरकत करने दिल्ली पहुंचे थे. राम मंदिर निर्माण क्या रोड़ा है? पूछे गए सवाल पर सीएम योगी का यह बयान आया है. उन्होंने कहा कि इस देश के सो कोल्ड सेक्युलर लोगों को भले ही ये बात समझ न आए लेकिन इस देश का हर नागरिक चाहे वो गांव में रहता हो या शहर में उसे पता है कि भगवान राम अयोध्या में ही पैदा हुए थे.
योगी ने बिना नाम लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और बसपा चीफ मायावती पर जमकर निशाना साधा. योगी ने कहा कि जो खुद जाति की राजनीति कर रहे हैं वो हमें सर्टिफिकेट दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि इस देश में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें अयोध्या का नाम लेने से ही करंट लग जाता है. मेरी तीन पीढ़िया राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रही हैं.
Also Read: बुलंदशहर हिंसा: सामने आया इंस्पेक्टर को गोली मारने का Video, ऐसे हुई इंस्पेक्टर की हत्या
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )