कासगंज हादसे पर CM योगी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख व घायलों को 50 हजार की सहायता का ऐलान

उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में शनिवार को बड़ा हादसा (Kasganj Accident) हुआ है। यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने से अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रॉली में 54 लोग सवार थे। घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान जारी है। कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग एटा जिले के जैथरा के निवासी हैं।

तेज रफ्तार की वजह से हुआ है हादसा

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। ड्राइवर के कंट्रोल खोने से ट्रैक्टर सड़क से उतरकर तालाब में जा गिरा। ये लोग माघी पूर्णिमा पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से कासगंज के कादरगंज घाट पर गंगा नदी में नहाने के लिए जा रहे थे, लेकिन रियावगंज पटियाल मार्ग पर गांव गढ़ई के पास यह हादसा हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। देखते-देखते वहां भीड़ जमा हो गई।

तलाब से 22 शवों को निकाला गया है, जिनमें कसा गांव की शकुंतला पत्नी वीरपाल, शिवानी पत्नी राजेश, गायत्री पत्नी रजनेश, उमा देवी पत्नी शिवम, रामबेटी पत्नी खुन्नूलाल, रामलता पत्नी रनवीर, सपना पत्नी गौरव, जविता पत्नी संदीप, कुलदीप पुत्र मुकेश, कार्तिक पुत्र राजेश, अंशुली पुत्री राजेश, देवांशु पुत्र भूरे और अवनेश पुत्र राजेंद्र शामिल हैं। इनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हुई है। 2 बच्चों ने भी दम तोड़ दिया है।

Also Read: CM योगी ने युवाओं के हित में लिया बड़ा फैसला, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 निरस्त, 6 माह में दोबारा होंगे एग्जाम

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

इस मामले में कमिश्नर रवेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रॉली पर 54 लोग सवार थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटकर तालाब में गिरी है। 22 लोगों की मौत हुई है। घायलों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )