UP: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कोरोना से मौत पर अंतिम संस्कार को मिलेंगे 5 हजार रुपए

उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए लगातार यूपी सरकार कदम भी उठा रही है। इसी के अंतर्गत अब सीएम योगी ने ये ऐलान किया है कि ग्रामीण क्षेत्र के कोरोना संक्रमित की मौत पर अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये मृतक के स्वजन को देगी, ताकि अंतिम संस्कार में किसी तरह का व्यवधान न आए। प्रशासन ने इसके लिए सभी जिलों के अफसरों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं।


दिए गए ये निर्देश

जानकारी के मुताबिक, सीएम ने साफ तौर पर ये आदेश दिए हैं कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया मृतक के धार्मिक मान्यताओं के आधार पर ही कराई जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन को सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके अंतर्गत शासन की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र में मृत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए परिवार के सदस्य को पांच हजार रुपये दिए जाएंगे।


वहीं सीएम ने ये भी कहा है कि कोविड संक्रमण से मरने वाले ग्रामीण के शव का अंतिम संस्कार सामान्य अंत्येष्टि स्थल से दूर कराया जाना चाहिए। अंतिम संस्कार करने वाले व्यक्ति को कोरोना के नियम के तहत पीपी किट, हैंड ग्लव्स, मास्क धारण करना होगा। यह धनराशि उन पीड़ित स्वजन को मिलेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। यह धनराशि ग्राम पंचायत की निधि से खर्च की जाएगी।


आज आए 30317 मामले

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में विगत 24 घंटो की अवधि में प्रदेश में कोविड के 30317 नए केस आए, इसी अवधि में जबकि 38826 लोग उपचारित होकर स्वस्थ हो चुके हैं। यह स्थिति सुखद है। प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है जबकि रिकवरी बेहतर हो रही है। हमें इसी प्रकार टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति को प्रभावी ढंग से लागू रखना होगा। यह बहुत जरूरी है कि प्रदेशवासी कोविड विहैवियर को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।


Also read: UP में आज से 18+ लोगों का मुफ्त में टीकाकरण शुरू, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )