उत्तर प्रदेश में कांवड़ रास्तों पर मौजूद दुकानों में दुकानदार को अपना नाम लिखना होगा। इसमें दुकान मालिक का नाम और डिटेल लिखी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को यह आदेश दिया है।सरकार का कहना है कि कांवड़ यात्रियों की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया है। इसके अलावा, हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
कावड़ियों में नहीं होगा कंफ्यूजन
दरअसल, यूपी में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। हर साल 4 करोड़ कांवड़िए जल लेकर हरिद्वार जाते हैं। प्रदेश में मुजफ्फरनगर पुलिस ने सबसे पहले दुकानों के बाहर दुकानदारों को अपना नाम लिखने का आदेश दिया था। पुलिस का तर्क था कि इससे कांवड़ यात्रियों में कंफ्यूजन नहीं होगा। मतलब, दुकानदार का धर्म पता चल सकेगा।
Also Read: ‘कांवड़ मार्ग पर अपना नाम लिखें दुकानदार’, मुजफ्फरनगर में पुलिस के आदेश पर भड़कीं मायावती
मुजफ्फरनगर पुलिस के इस आदेश के बाद शहर में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर नाम लिखवा लिए थे। फिलहाल, अब मुजफ्फरनगर पुलिस के आदेश पर यूपी सरकार ने भी मुहर लगा दी है।
इस वजह से मुजफ्फरनगर पुलिस ने दिया आदेश
बता दें कि बघरा के योग साधना केंद्र के संस्थापक स्वामी यशवीर आश्रम महाराज ने चेतावनी दी थी कि कांवड़ रास्ते पर पड़ने वाले मुस्लिम होटल संचालक अपना नाम नहीं लिखेंगे तो आंदोलन छेड़ देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों ने हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर होटल खोले हैं। इससे श्रद्धालु भ्रमित हो जाते हैं।
Also Read: अखिलेश यादव के ‘मॉनसून ऑफर’ ने बढ़ाया UP का सियासी तापमान, बोले- 100 लाओ, सरकार बनाओ
इसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो 8 होटल ऐसे पाए गए, जो मुस्लिमों के थे। खास बात ये थी कि इन होटलों के नाम हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर थे। इसके बाद मुजफ्फरनगर पुलिस को यह आदेश जारी करना पड़ा।