कंपनी के फर्जी प्रचार में ठगों से लगवाई तस्वीर तो कपिल देव, गोविंदा और रवि किशन पर लगा 8 लाख रुपये का जुर्माना

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव, बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन पर गुजरात की एक उपभोक्ता अदालत ने जुर्माना ठोंका है. इन तीनों स्टार्स पर वड़ोदरा की एक उपभोक्ता अदालत ने 8.1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना लगाते हुए उपभोक्ता अदालत ने कहा कि तीनों सिलेब्स ने सन स्टार क्लब की सदस्यता बेचने के लिए कंपनी के प्रचार के रूप में इन्होंने अपनी तस्वीरें ठगों को लगाने के लिए अनुमति दी थी. जो बाद में फ्रॉड निकला.

 

Image result for ravi kishan and kapil dev

 

Also Read: मिया खलीफा ने तोड़े बोल्डनेस के सब रिकॉर्ड, फैंस बोले- बस करो वरना हमारा #$@

 

शिकायतकर्ताओं के मुताबिक फर्जीवाड़ा साल 2016 में हुआ. जब एक ठग दंपित ने मेंबरशिप के लिए उनसे 1.2 से लेकर 3 लाख तक रुपये ऐंठे. इस दौरान उनसे कहा गया कि मेंबरशिप के बदले उन्हें क्लब में रहने की सुविधा दी जाएगी. इन सदस्यों को क्लब हाउस में मुफ्त में रुकने के साथ कई और सुविधाएं देने की बात कही गई थी. वहीं 2017 में क्लब की सारी पोल खुल गई जब जब पीड़ितों ने कहा कि उन्हें य अन्य स्थानों पर ले जाया जाए. लेकिन इसके बावजूद दंपति की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.

 

इसके बाद ठगे जाने का एहसास होने पर पीड़ित लोगों ने सनस्टार प्रमोटर रमन कपूर और उनकी पत्नी सीमा कपूर सहित कपिल देव, गोविंदा और रवि किशन के खिलाफ याचिका दायर की. इस दौरान कई लोगों ने उपभोक्ता फोरम का भी रुख किया. यहां तीनों हस्तियों पर अनुचित ट्रेड प्रैक्टिस अपनाने का आरोप लगाया गया. फोरम में सुनवाई हुई और तीनों मशहूर हस्तियों को अनुचित व्यापार करने के लिए दोषी पाया गया. जिसके बाद अदालत ने कहा कि तोनों सिलेब्स को हर शिकायतकर्ता को 15-15 हजार रुपये दिए जाने का आदेश दिया.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )