टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव, बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन पर गुजरात की एक उपभोक्ता अदालत ने जुर्माना ठोंका है. इन तीनों स्टार्स पर वड़ोदरा की एक उपभोक्ता अदालत ने 8.1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना लगाते हुए उपभोक्ता अदालत ने कहा कि तीनों सिलेब्स ने सन स्टार क्लब की सदस्यता बेचने के लिए कंपनी के प्रचार के रूप में इन्होंने अपनी तस्वीरें ठगों को लगाने के लिए अनुमति दी थी. जो बाद में फ्रॉड निकला.
Also Read: मिया खलीफा ने तोड़े बोल्डनेस के सब रिकॉर्ड, फैंस बोले- बस करो वरना हमारा #$@
शिकायतकर्ताओं के मुताबिक फर्जीवाड़ा साल 2016 में हुआ. जब एक ठग दंपित ने मेंबरशिप के लिए उनसे 1.2 से लेकर 3 लाख तक रुपये ऐंठे. इस दौरान उनसे कहा गया कि मेंबरशिप के बदले उन्हें क्लब में रहने की सुविधा दी जाएगी. इन सदस्यों को क्लब हाउस में मुफ्त में रुकने के साथ कई और सुविधाएं देने की बात कही गई थी. वहीं 2017 में क्लब की सारी पोल खुल गई जब जब पीड़ितों ने कहा कि उन्हें य अन्य स्थानों पर ले जाया जाए. लेकिन इसके बावजूद दंपति की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.