कांग्रेस विधायक का बेतुका बयान, बोले- ऐसा शमशान घाट बनाऊंगा कि बुजुर्ग चाहेंगे जल्‍दी मर जाएं

हमेशा ही अपनी बयानों के कारण विवादों में रहने वाले पंजाब के हलका गिद्दड़बाहा से कांग्रेस विधायक और ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक और बेतुका बयान दिया है. फरीदकोट लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद सदीक के चुनाव प्रचार के दौरान वडिंग ने एक जनसभा के दौरान कहा कि आने वाले समय में पंजाब सरकार शमशान घाटों की साजो-सज्जा पर लाखों रुपये खर्च करेगी. इस तरह के शमशान घाट बनाए जाएंगे कि 80 साल के बुजुर्गों को मन करेगा कि वे जल्द ही मर जाएं और श्मशान घाट में उन्हें अंतिम संस्कार के लिए लाया जाए.


Also Read: 24 साल बाद मुलायम ने किया माया का स्वागत, गेस्ट हाउस कांड के बाद खत्म हुआ था रिश्ता


उन्होंने कहा कि आटा-दाल के साथ चीनी, चाय देने और शगुन स्कीम की राशि बढ़ाने के लिए तो अभी समय लगेगा. क्योंकि खजाना तो खाली है जब खजाने में पैसे आएंगे तो वह भी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही कहा कि गांव में शमशान घाट पर 10 लाख रुपये खर्च कर दिए जाएंगे. जिसके बाद वह कह रहे हैं कि शमशान घाट को इस कदर सुंदर बना दिए जाएगा कि 80 साल का बुजुर्ग मरने के लिए तड़पेंगे. यह बात उन्होंने 3-4 गांवों में कही है.


Also Read: प्रियंका चतुर्वेदी ने राहुल गांधी को भेजा इस्तीफा, थाम सकती हैं इस पार्टी का दामन


वोट न डालने पर कुत्ते छोड़ने की बात भी कही थी

बता दें कि इससे पहले राजा वडिंग ने राजस्थान में कांग्रेस के प्रत्याशी गोठवाल के हक में प्रचार के दौरान खांसी की दवाई देने को कहा था. इसके साथ ही वोट न डालने पर कुत्ते छोड़ने की बात की थी, लेकिन वह प्रत्याशी चुनाव हार गया था.


Also Read: गुजरात: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को भरी सभा में युवक ने जड़ा जोरदार थप्पड़, Video वायरल


उसके बाद गांव गुरुसर में कांग्रेसी प्रत्याशी के हक में आकर उन्होंने विवादित बयान दिया था. जबकि उनके सामने मनप्रीत बादल का समर्थक चुनाव लड़ रहा था. उन्होंने कहा था कि चुनाव जीतने के तो और भी तरीके होते है. इस बयान के कारण उनका समर्थक सरपंची का चुनाव भी हार गया था. अब वह मुहम्मद सदीक के साथ जाकर वैसे ही विवादित बयान दे रहे हैं, जो कि आने वाले समय में सदीक के लिए खतरनाक साबित हो सकता हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )