प्रियंका चतुर्वेदी ने राहुल गांधी को भेजा इस्तीफा, थाम सकती हैं इस पार्टी का दामन

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और भाजपा सरकार की मुखर आलोचना करने वाली प्रियंका चतुर्वेदी ने मथुरा में हुई घटना के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही प्रियंका ने अपने ट्विटर हैंडल से भी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद को परिचय से हटा लिया है। क्रांगेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखे पत्र में प्रियंका ने पार्टी में मिली जिम्मेदारियों के लिए शुक्रिया अदा करने के साथ ही यह भी लिखा कि पिछले कुछ समय से उनके काम की पार्टी को कद्र नहीं रही।


शिवसेना में जा सकती हैं प्रियंका चतुर्वेदी

वहीं, सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना ज्वाइन कर सकती है। बताया जा रहा है कि शिवसेना ने आज शाम ही प्रेस कॉन्फ्रेस बुलाई है। सूत्रों का यह भी कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका चतुर्वेदी को मथुरा से लोकसभा टिकट नहीं दिया था, जिसकी वजह से वो पार्टी से नाराज चल रहीं थीं।


Also Read: प्रियंका चतुर्वेदी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी, ट्विटर पर बोलीं- गुंडों को मिल रही पार्टी में अहमियत


इससे पहले बुधवार को प्रियंका ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि पार्टी में उन गुंडों को अहमियत दी जा रही है जो महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि काफी दुखी हूं कि पार्टी के लिए अपना खून-पसीना बहाने वालों से ज्यादा गुंडों को तरजीह मिल रही है।


Also Read: गुजरात: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को भरी सभा में युवक ने जड़ा जोरदार थप्पड़, Video वायरल


उन्होंने लिखा था कि यह देखना बहुत दुखद है कि कुछ खराब आचरण करनेवाले लोगों को कांग्रेस में अपना खून-पसीना पार्टी को देनेवाले लोगों के स्थान पर तरजीह दी जा रही है। मैंने पहले भी अपनी पार्टी के लिए लोगों की ओर से फेंके पत्थर और अपशब्दों की मार सही हैं, लेकिन पार्टी के अंदर मेरे साथ दुर्व्यवहार करने वालों को, मुझे धमकाने वालों को बिना किसी कार्रवाई के ऐसे ही छोड़ा जा रहा है, यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )