धर्मांतरण कराने के लिए ई-वॉलेट से आता था पैसा, UP ATS ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

यूपी एटीएस (UP ATS) ने धर्मांतरण (Conversion) के मामले में नया खुलासा किया है। पता चला है कि धर्म परिवर्तन कराने के लिए फंड जुटाने के लिए कई तरह के ई-वॉलेट (E-Wallet) और ऑनलाइन खातों का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। एटीएस को कुछ खातों के बारे में जानकारी मिली है, जिससे यह रकम एक से दूसरी संस्था और लोगों को भेजी गई। करीब ऐसे एक दर्जन खातों की जांच करने के साथ ही उनके ट्रांजेक्शन की डिटेल निकलवाई जा रही है।


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस्लामिक दावाह सेंटर के अध्यक्ष और धर्मांतरण कराने के आरोपी मोहम्मद उमर गौतम को संस्था चलाने के लिए भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से फंडिंग मिलती थी। जो लोग उसे फंडिंग करते थे, वे उसे बड़े सेमिनार या व्याख्यान देने के लिए अपने देश या शहर में आमंत्रित करते थे। ये लोग पूरे देश में धर्मांतरण को बढ़ावा देने का काम करते थे।


Also Read: अलीगढ़ में लव जिहाद, असद ने नाबालिग से बाल-विवाह कर कराया धर्मांतरण, पूर्व मेयर बोलीं- आरोपी की मां ने की उनकी जान लेने की कोशिश


उमर गौतम को लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए बुलाया जाता था। वह इस्लाम में अपनी आस्था और धर्म के बारे में राय बताता था, जिससे लोग उससे प्रभावित हो जाते थे। धर्मांतरण के नाम पर ज्यादातर रकम लेने के लिए अंजान खातों का प्रयोग होता था। ये खाते दुकानदार, कारोबारी आदि लोगों के होते थे।


साथ ही विदेशों से पैसा मंगाने के लिए पे-पल खातों का प्रयोग होता था, जो कई फोन नंबरों से ऑपरेट होते हैं। रकम आते ही कई खातों को बंद भी कर दिया जाता था, जबकि कई तो अभी चल रहे हैं। पे-पल एक वेबसाइट है, जिसका उपयोग ऑनलाइन पैसे भेजने और रिसिव करने के लिए होता है। इसके जरिए दुनिया में कहीं भी पैसे भेज या रिसिव किया जा सकते हैं।


Also Read: आगरा में लव जिहाद, कासिम कुरैशी ने पहचान छिपाकर 16 साल की छात्रा को फंसाया, फिर धर्मांतरण करवाकर कर लिया निकाह, गर्भवती होने खुला मामला


पे-पल दुनिया की सबसे प्रसिद्ध ऑनलाइन पेमेंट सर्विस कंपनी है। दुनिया में अधिकतर पैसों का लेन-देन पे-पल से ही होता है। जानकारी के अनुसार, दुनिया में करीब 100 मिलियन से अधिक लोगों का पे-पल एकाउंट है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )