लखनऊ का यह इलाका बना करोना का हॉटस्पॉट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश में शनिवार को कोरोना के 6,155 नए मामले सामने आए. इसी के साथ देश में ऐक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,954 हो गई. यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कोरोना वायरस (Corona virus) बेकाबू होता हुआ नजर आ रहा है. यही वजह है कि हर 24 घंटे में 10 से 20 नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

लखनऊ में कोरोना का हॉट स्पॉट देखें तो अलीगंज क्षेत्र है, क्योंकि यहां से ही सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. इस इलाके से रोजाना चार से पांच नए केस सामने आ रहे हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंताओं को बढ़ा दिया है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक अलीगंज में चार नए मामले सामने आए हैं. जबकि चिनहट में दो, रेडक्रास में तीन, आलमबाग में तीन, एनके रोड में तीन, सरोजनीनगर में चार, बीकेटी में दो, सिल्वर जुबली में एक और टूडियागंज में एक कोविड पॉजिटिव मरीज पाए गए. इसके साथ ही अब जनपद में कोविड एक्टिव मामलों की संख्या-177 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो अगले 24 घंटे के अंदर यह आंकड़ा 200 के ऊपर जाने की संभावना नजर आ रही है. जिस तरह से हर 24 घंटे में 10 से 20 नए मामले सामने आ रहे हैं. उसके अनुसार यही कहा जा सकता है कि सोमवार तक 200 के ऊपर आंकड़ा पहुंच सकता है.

12 मरीज हुए रिकवर
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि 12 लोग कोरोना वायरस की चपेट से बाहर आए हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. लिली सिंह ने कहा कि पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है. उत्तर प्रदेश समेत लखनऊ में अलर्ट जारी है, जो मरीज पॉजिटिव आ रहे उनके और उनके परिवार को आइसोलेट कर दिया जा रहा है. जरूरी इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. इस कोविड-19 की लहर में जिन्हें कोई बीमारी है वह ज्यादा सतर्क रहें. इसके अलावा बुजुर्ग, बच्चों और गर्भवती महिलाएं पर खास तौर पर ध्यान रखें.

भर्ती होने से पहले होगी कोविड जांच
स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ शहर के अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने से पहले कोविड जांच अनिवार्य कर दी है. मरीजों को पहले अपनी RT-PCR जांच करवानी होगी और रिपोर्ट नेगेटिव होने पर भी सामान्य वॉर्ड में भर्ती किया जाएगा.

Also Read: UP: मायावती ने की ‘पुरानी पेंशन योजना’ लागू करने की मांग, बोलीं- डबल इंजन की सरकार में जनता डबल परेशान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )