यूपी: ब्रजेश पाठक की डॉक्टरों को सख्त चेतावनी, चवन्नी की दवा भी बाहर से लिखी तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें

झांसी: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) शनिवार को झांसी पहुंचे. यहां उन्‍होंने जिला अस्‍पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान ब्रजेश पाठक ने अस्‍ताल में भर्ती मरीजों का हाल चाल भी जाना. इस दौरान डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यूपी के सभी डॉक्‍टरों को चेतावनी देते हुए लहजे में कहा कि अगर कोई भी चिकित्‍सक चवन्‍नी भर की दवा बाहर की लिखता है तो उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं ब्रजेश पाठक ने जिला अस्‍पताल में रिक्‍त पदों को भरने का भी निर्देश दिया.

बता दें कि यहां कचहरी चौराहे स्थित अधिवक्ता चेंबर का उद्घाटन करने के बाद संवादाताओं से मुखातिब होते हुए सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में दवाओं की कमी बताकर बाजार से दवा लिखने की बढ़ती प्रवृत्ति पर पूछे गये सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने दू टूक लहजे में कहा, “किसी भी चिकित्सक को एक भी गोली बाजार से लिखने का अधिकार नहीं है अगर लिखी गयी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सारी दवाइयां उपलब्ध हैं, अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध है. हम सभी चिकित्सकों से अनुरोध करते हैं कि बाजार से 25 पैसे की दवाई भी न लिखें सबको नि:शुल्क दवाई शासन की नीतियों के अनुसार उपलब्ध करायें.”

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है. यह सुधारात्मक प्रक्रिया है प्रदेश में जबसे हमें काम मिला है, लगातार सुधार हो रहा है. जो भी कमियां अभी शेष हैं उन्हें दूर करेंगे. बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायेंगे. नगर निकाय चुनाव को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी ने निकाय चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. हम समरसता सम्मेलन कर रहे हैं, प्रभावी मतदाता सम्मेलन कर रहे हैं. कानपुर, ललितपुर में सम्मेलन किये और अब यहां करने जा रहे हैं. झांसी बुंदेलखंड का एक महत्वपूर्ण जिला है और सरकार की सभी योजनाओं को यहां लागू कराने का काम किया जा रहा है ,जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जायेगा.

Also Read: देवरिया में योगी बोले- औने-पौने दाम पर पिछली सरकारों ने बेची थीं चीनी मिलें, हम शुगर काम्प्लेक्स बनाकर हजारों युवाओं को देना चाहते नौकरी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )