उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में तैनात पीसीएस अधिकारी के खिलाफ झांसी के नवाबाद थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता बीटीसी की छात्रा है और कुछ साल पहले दोनों में दोस्ती हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि पीसीएस अफसर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है।
पीसीएस अफसर दे रहा था जान से मारने की धमकी
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया है कि जब उसने पीसीएस अधिकारी से शादी का वादा पूरा करने के लिए कहा तो अफसर ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद बुधवार को झांसी के नवाबाद थाने में पीड़िता की तहरीर पर पीसीएस अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Also Read: बुलंदशहर हिंसा: हिंसा फैलाने का मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने दुष्कर्म के साथ ही अश्लील वीडियो-मैसेज भेजने, जान से मारने की धमकी देने की धारारओं में केस दर्ज करवाया है। वही, पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
Also Read: यूपी: दारोगा को जान से मारने की नीयत से घर में घुसे दबंग, पत्नी और बेटी को भी लाठी-डंडों से पीटा
झांसी के सीओ सिटी जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर पर चित्रकूट में तैनात अफसर के खिलाफ नवाबाद थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के बताए गए तथ्यों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )